अब फीचर फोन में भी काम करेगा कॉलर ID फीचर, truecaller ने एयरटेल से मिलाया हाथ

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

इस सर्विस के लिए यूजर को इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी

कॉलर ID ऐप Truecaller ने भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क प्रोवाइडर एयरटेल के पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के जरिए फीचर फोन्स में बिना इंटरनेट के कॉलर आईडी फीचर काम करेगा. एयरटेल के फीचर फोन्स truecaller के डाटा बेस से डाटा ले सकेंगे. इंडिया में Rs. 10,000 के अंदर मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड फोंस

कॉलर ID के बारे में जानकारी यूजर के पास फ्लैश मेसेज के जरिए भेजी जाएगी. इस सर्विस के लिए यूजर को इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी. इसके लिए यूजर को बस "Airtel Truecaller ID" का इस्तेमाल करना होगा.

भारत में इस सर्विस का रोल आउट अप्रैल से शुरु हो जाएगा. अप्रैल के बाद फीचर फोन एयरटेल यूजर इस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे. Truecaller के CEO नामी जारिंगलम ने कहा कि भारत में अभी भी 65 प्रतिशत यूजर्स के पास फीचर फोन है. 

यह सर्विस सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जो एयरटेल यूज करते हैं. आपको बता दें कि Truecaller एक ऐप्लीकेशन है जो एंड्रॉयड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में चलता है. इस ऐप के जरिये कॉल रिसीव करने से पहले आप कॉलर का कॉलर ID देख सकते हैं.

इंडिया में Rs. 10,000 के अंदर मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड फोंस

सोर्स

 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :