2018 में स्मार्टफोन बाज़ार में ट्रेंडिंग रहे ये फीचर्स

Updated on 31-Dec-2018
HIGHLIGHTS

इस साल स्मार्टफोन बाज़ार में कई लेटेस्ट फीचर्स को देखा गया है और इनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें पहले ही प्रीमियम-सेगमेंट फोंस में पेश किया जा चुका है लेकिन इस साल इन्हें मिड-रेंज और एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस में भी देखा गया है।

इस साल स्मार्टफोन बाज़ार में कई नए दिलचस्प फीचर्स देखने को मिले हैं और आगे आने वाले साल में कई नए फीचर्स देखे जाने की उम्मीद है। 2018 में हमने नौच डिस्प्ले, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य कई फीचर्स को देखा है। कई फोंस को हमने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इम्प्रेस्सिव कैमरा को देखा है। आज हम ऐसे ही कुछ फीचर्स की बात कर रहे हैं जो इस साल ट्रेंड कर रहे हैं।

नौच डिस्प्ले

इस ट्रेंड को 2017 में एप्पल ने iPhone X के साथ पेश किया है। जल्द ही एंड्राइड स्मार्टफोन मेकर्स ने भी इस ट्रेंड को अपना लिया। एंड्राइड स्मार्टफोन निर्माताओं ने नौच डिस्प्ले शामिल करने के बाद कम बेज़ेल-लेस वाली डिस्प्ले को शामिल कर दिया है। इस सम्स्य स्मार्टफोन बाज़ार में ऐसे कम ही स्मार्टफोंस शामिल हैं जो नौच डिस्प्ले के साथ न आएं और ये सभी कीमतों में आने वाले फोंस में शामिल हैं। 

स्लाइडिंग कैमरा

विवो इस साल कई नए फीचर्स वाले फोंस को लेकर आया है। कम्पनी ने पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया जो स्लाइडिंग कैमरा या पॉप-अप कैमरा के साथ आता है। Vivo NEX को पॉप-अप सेल्फी कामेर्फा मैकेनिज्म के साथ आता है जिसे बाद में Oppo Find X को फॉलो किया और स्लाइडिंग डिज़ाइन के साथ आया।

ट्रिपल/क्वैड कैमरा

स्मार्टफोंस में डुअल कैमरा आम हो गया है और लगभग सभी फोंस को डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाता है। अब कैमरा सेटअप को सैमसंग, हुवावे और ओप्पो जैसी कम्पनियां एक अगले लेवल पर ले जा रही हैं। 2018 में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले फोंस के साथ सैमसंग के क्वैड-कैमरा सेटअप से लैस Samsung Galaxy A9 इसमें शामिल है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

जब बात होती है स्पेसिफिकेशंस की तो स्मार्टफोन निर्माताओं द्वारा अपनाया गया एक नया फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। इस साल ऐसे कई स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है जो AI कैमरा और AI फेस अनलॉक को शामिल किया गया है।

स्टॉक एंड्राइड

स्टॉक एंड्राइड वैसे तो काफी लम्बे समय से देखा जाता है लेकिन इस साल इस स्मार्टफोंस में स्टॉक एंड्राइड का अधिक आकर्षण देखा गया है। नोकिया, असुस और कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत अपने स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

शुरुआत में फिंगरप्रिंट सेंसर्स को डिवाइस के फ्रंट पैनल या होम बटन में एम्बेड किया जाता था लेकिन बाद में फुल-स्क्रीन डिज़ाइन को ऐड करने के लिए इसे रियर पैनल पर मूव कर दिया गया। इस साल की शुरुआत में विवो ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ट्रेंड को आम बना दिया है। इस समय हाई-एंड मार्केट सेगमेंट में ऐसे कई फोंस मौजूद हैं जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स के साथ आते हैं। 

ग्लास बैक

पिछले सालों में हमने ग्लास बैक को प्रीमियम फोंस तक सिमित देखा था लेकिन इस साल एक अंतर देखा गया है। स्मार्टफोन निर्माताओं ने डिवाइसेज़ को कीमतों के आधार पर अलग-अलग डिज़ाइन में लॉन्च किया है। मिड-रेंज और एंट्री-लेवल फोंस में भी इस तरह का डिज़ाइन देखने को मिला है।

USB टाइप-C

USB टाइप-C को फ़ास्ट डाटा ट्रान्सफर और चार्जिंग के लिए जाना जाता है। यह फीचर पहले हाई-एंड डिवाइसेज़ तक सिमित था जिसे इस साल किफायती फोंस में भी शामिल किया गया है और फोंस में से माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक हटा दिया गया है।

ग्रेडिएंट कलर्स

ग्लास बैक के साथ ही स्मार्टफोन बाज़ार में ग्रेडिएंट कलर विकल्पों को भी बढ़ाया गया है और साथ ही डायमंड कट डिज़ाइन्स ने भी लोकप्रियता बटोरी है। इस साल की शुरुआत से ही हमने कई आकर्षित ग्रेडिएंट कलर विकल्पों को देखा है जिससे कई उन पर लाइट पड़ने पर इनके शेड्स रिफ्लेक्ट करते हैं।

फ़ास्ट चार्जिंग

फ़ास्ट चार्जिंग फीचर को भी कुछ साल पहले पेश किया गया था लेकिन इस साल यह फीचर अधिक लोकप्रिय रहा है। इस साल लॉन्च हुए मिड-रेंज स्मार्टफोंस में इस फीचर को देखा गया है। जनरल फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के अलावा, वनप्लस और ओप्पो जैसी कम्पनियों ने अपनी खुद की Warp Charge 30 और VOOC फ़्लैश चार्जिंग जैसी तकनीकों को पेश किया है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :