टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस मामले में साल 2022 काफी बढ़िया रहा है क्योंकि इस साल देश में काफी कुछ बदला है जैसे कि 5जी नेटवर्क का भारत में लॉन्च होना देश के लिए बड़ी उपलब्धियों में से एक है। इसी तरह आईफोन 14 भी इसी साल लॉन्च किया गया है। इसके अतिरिक्त, जहां Nothing एक अनोखा डिजाइन लेकर आया है वहीं ऐपल ने अपनी लेटेस्ट iPhone सीरीज़ में इमरजेंसी SOS सेवा का विकल्प पेश किया है। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोंस की जो इस साल सबसे अधिक सुर्खियों में रहे हैं।
इस सीरीज़ में पिछली जनरेशंस के मुक़ाबले कई बदलाव किए गए हैं। ऐपल के द्वारा iPhone 14 और iPhone 14 Pro में छह सालों के बाद अब तक का सबसे बड़ा कैमरा और डायनेमिक आइलैंड दिया गया है। इसी के साथ स्मार्टफोन में आपको वीडियो के लिए एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, इमरजेंसी SOS और एक्शन मोड का फीचर भी मिलता है।
सैमसंग की ओर से एक प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra इसी साल लॉन्च किया गया है। यह इस साल के सबसे बेहतरीन प्रीमियम स्मार्टफोंस में से एक माना जा रहा है जो कि 108MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप, S-पेन और कर्व डिस्प्ले के साथ आता है।
इस साल सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 4 भी लॉन्च हुआ है जिसमें आप टैबलेट और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन दोनों का ही लाभ उठा सकते हैं। डिवाइस में एक नया टास्कबार दिया गया है जिसकी मदद से आपको आसान मल्टीटास्क अनुभव और प्रीमियम कैमरा का विकल्प मिल जाता है।
गूगल के पिक्सल स्मार्टफोंस के कैमरा फीचर्स काफी बेहतरीन होते हैं और Pixel 7 Pro उन्हीं स्मार्टफोंस में से एक है जो कि एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा 12MP सेकेंडरी कैमरा और 48MP कैमरा शामिल है।
Nothing Phone(1) प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला एक मिड-रेंज का स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की एक सबसे बड़ी खूबी यह है कि, इसका डिजाइन इस साल लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस में से सबसे अलग है। फोन में ट्रांसपेरेंट बैक और ग्लिफ़ इंटरफेस दिया है।
OnePlus Nord 2T Rs 28,999 की कीमत में आने वाला एक अन्य मिड-रेंज स्मार्टफोन है। यह फोन आपको बेहतरीन डिस्प्ले और बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर करता है। फोन के बैक पर OIS के साथ एक 50MP Sony IMX766 मेन कैमरा, 120 डिग्री FOV के साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और ड्यूअल LED फ्लैश के साथ 2MP मोनो लेंस शामिल है।