Vivo X90 सीरीज जल्द होने वाली है लॉन्च, ये टॉप 5 फीचर्स बनाएंगे इसे सबसे खास

Vivo X90 सीरीज जल्द होने वाली है लॉन्च, ये टॉप 5 फीचर्स बनाएंगे इसे सबसे खास
HIGHLIGHTS

Vivo X90 सीरीज मार्च में लॉन्च होने की संभावना है

इन फोंस के टॉप 5 फीचर्स इन्हें खरीदने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित करते हैं

इन सभी फीचर्स की डिटेल नीचे देखें

भारत में Vivo X90 और Vivo X90 Pro के साथ Vivo X90 सीरीज मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट, Zeiss कैमरा, 120W चार्जिंग, आई-ग्रैबिंग डिजाइन आदि शामिल हैं। आइए एक-एक करके इन सभी के बारे में जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत में 7 फरवरी से प्री-ऑर्डर किया जाएगा OnePlus 11, Amazon पर हुआ लिस्टेड

VIVO X90 सीरीज के 5 मुख्य फीचर्स 

Dimensity 9200 SoC

1. MEDIATEK DIMENSITY 9200 AND POWERFUL INTERNALS

Vivo X90 सीरीज में एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर है। यह 3.05 GHz पर चलने वाला 1 आर्म कॉर्टेक्स X3 कोर, 2.85 GHz क्लॉक स्पीड पर चलने वाला 3x आर्म कॉर्टेक्स-A715 और आखिर में 1.8 GHz क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला 4x आर्म कॉर्टेक्स A510 के साथ एक 4nm चिप है। यह पहला वाई-फाई 7-रेडी मोबाइल प्रोसेसर है, हालांकि, वीवो फोंस सिर्फ वाईफाई 6 के साथ आते हैं। डिवाइसेज रे-ट्रेसिंग आर्म इम्मोर्टलीज- G715 GPU को भी पैक करते हैं। दोनों डिवाइसेज mmWave और सब-6GHz बैंड 5जी, ब्लूटूथ 5.3, L1+L5 GPS, NFC, Infrared और USB-C पोर्ट को सपोर्ट करते हैं। 

2. ZEISS CAMERAS

हालांकि दोनों फोंस 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं, लेकिन दोनों फोंस के सेटअप और इस्तेमाल किए गए एलीमेंट्स अगल हैं। 

Vivo X90 Pro, 50.3MP (1.6µm, ड्यूअल पिक्सल PDAF) + 50MP (0.7µm, 2x ऑप्टिकल जूम, OIS) + 12MP अल्ट्रावाइड क्लिकर के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में कम हुईं Galaxy S22 की कीमतें, देखें कितने में मिल रहा है फ्लैगशिप फोन

Vivo X90 में 50MP (1.0µm, PDAF)+ 12MP (f/2.0, टेलीफोटो, 1.22µm, 2x ऑप्टिकल जूम, OIS)+ 12MP अल्ट्रावाइड स्नैपर शामिल है। 

दोनों फोंस में एक जैसे 32MP सेल्फी शूटर हैं। 

हालांकि, इसमें Zeiss फिल्टर्स और ऑप्टिक्स हैं जो इसे एक अच्छे फोटोग्राफी अनुभव वाला फोन बनाते हैं। जैसे कि,कैमरा ऐप में Zeiss मोड ऑन करने पर, रिजल्ट और भी ज्यादा असली दिख सकते हैं। 

3. 120W FAST CHARGING

Vivo X90 Pro में 4870mAh बैटरी है और स्टैंडर्ड X90, 4810mAh की थोड़ी छोटी बैटरी के साथ आता है। हालांकि, दोनों फोंस की चार्जिंग स्पीड एक जैसी (120W) है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी सिर्फ 8 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। Pro मॉडल में आपको 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। 

4. EYE-GRABBING DESIGN

पीछे की तरफ एक आकर्षक सर्क्युलर आइलैंड है। नीचे की तरफ, "एक्सट्रीम इमैजिनेशन" प्रिंट के साथ एक सिल्वर बैंड है। प्रो मॉडल एक प्रीमियम लेदर फिनिश भी ऑफर करता है। Vivo X90 सीरीज के फोंस को आप कई कलर्स में खरीद सकते हैं, लेकिन रेड इस साल का हाइलाइट है। 

Vivo X90 Pro+

5. VISUAL EXPANSE

सामने की तरफ, आपको एक 6.78-इंच की कर्व AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ प्लेबैक सपोर्ट ऑफर करती है। X90 Pro की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक जा सकती है। फोन के फ्रंट कैमरा के लिए इसमें एक सेंट्रल पंच-होल दिया है। 

यह भी पढ़ें: Vivo X90 Pro ग्लोबली हुआ लॉन्च, मिल रही है 120W फास्ट चार्जिंग

अन्य फीचर्स में आपको लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर के साथ फनटच OS स्किन, UFS 4.0 स्टोरेज और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। 

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo