Vivo V27 Pro के ये टॉप 5 फीचर्स यूजर्स को बना रहे दीवाना, लॉन्च से पहले ही लूट रहा महफ़िल

Updated on 15-Mar-2023
HIGHLIGHTS

S16 सीरीज़ को ही V27 सीरीज़ में रीब्रांड किया जा रहा है

Vivo V27 को 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा

कंपनी ने हाल ही में वीवो वी27 की तस्वीरें पोस्ट की हैं

Vivo V25 series के बाद, Vivo पूरी तरह से नए डिज़ाइन और बदले हुए फीचर्स के साथ Vivo V25 की अगली सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है। कथित तौर पर Vivo V27 को 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में वीवो वी27 की तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन अभी तक अन्य जानकारी की पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें: बिना खर्चा किए सालभर फ्री में मिलेगा इतने सारे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस, नहीं लिया तो फिर नहीं मिलेगा ये खास ऑफर

Vivo की ओर से कुछ दिनों पहले सामने आया Vivo V27 सीरीज का डिजाइन काफी हद तक Vivo S16 series से मिलता-जुलता थी, जिसे चीन में ही लॉन्च किया गया था। अफवाहें बताती हैं कि S16 सीरीज़ को ही V27 सीरीज़ में रीब्रांड किया जा रहा है।

VIVO V27 PRO DESIGN

कुछ दिनों पहले Vivo द्वारा सामने आए डिजाइन के मुताबिक, Vivo V27 Pro में LED रिंग लाइट और बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, ठीक वैसे ही जैसे चीन में Vivo S16 में हुआ था। फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में आ सकता है।

VIVO V27 PRO DISPLAY

Vivo V27 Pro 1080p के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच घुमावदार AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है और यह कथित तौर पर 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 10 के लॉन्च में है बस कुछ समय बाकी, इन फीचर्स के साथ लेगा एंट्री

VIVO V27 PRO PERFORMANCE

अगर Vivo वास्तव में भारत में Vivo V27 series के लिए S16 series की रीब्रांडिंग कर रहा है, तो Vivo V27 Pro 8 जीबी रैम और दो स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी विकल्पों के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 8700 चिपसेट पर चल सकता है। फोन में Android 13 OS मिलने की संभावना है। फोन 4,600mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और 66 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

VIVO V27 PRO CAMERA

Vivo V27 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें सोनी 50-मेगापिक्सल का IMX766 प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिल सकता है।

VIVO V27 PRO PRICE

अफवाहों के अनुसार, लिस्टेड कीमत 41,999 रुपये होगी लेकिन यह 40,000 रुपये की कीमत के तहत बिकेगी।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :