आने वाले कुछ सालों में गूगल हैदराबाद में एक नया कैंपस बनाएगी. फ़िलहाल इसके बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा है.
गूगल ने नई दिल्ली में कल एक इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट में गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी मौजूद थे. इस दौरान कंपनी ने अपनी कुछ नई डिवाइसेस को भी पेश किया. साथ ही सुंदर पिचाई ने भारत में लिए 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की.
1. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने जानकारी दी कि, आने वाले कुछ सालों में गूगल हैदराबाद में एक नया कैंपस बनाएगी. फ़िलहाल इसके बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा है.
2. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने जानकारी दी कि, डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तहत गूगल भारत में 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा देगा, इसके लिए कंपनी ने रेलटेल के साथ समझौता किया है. सुंदर पिचाई ने बोला है कि, वाई-फाई हॉटस्पॉट के तहत उपभोक्ता शुरूआती एक घंटा तक मुफ्त दिया जाएगा जो स्पॉन्सर्ड होंगे. फिलहाल इसमें शुल्क की कोई बात नहीं कही गई है. गूगल की वाई-फाई हॉट स्पॉट सेवा की शुरुआत मुंबई सेंट्रल से होगी लेकिन जल्द ही सभी भीड-भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों को इससे जोड़ा जाएगा.
3. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने जानकारी दी कि, भारत सरकार से प्रोजेक्ट लून के बारे में बात हो रही है. इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए यह सबसे बेहतर माध्यम है. कई देशों में स्पेक्ट्रम शेयरिंग में आने वाली दिक्कतों का समाधान हमने प्रोजेक्ट लून से दिया है.