टेक्नोलॉजी की कीमत घटने के साथ ही बजट फोंस के फीचर्स में बढ़ोतरी हो रही है. इसलिये अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10,000 रुपये तक है, तो भी आप ज्यादातर लेटेस्ट और अहम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस बजट सेगमेंट में भी आप फुल एचडी डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक बढ़िया कैमरे का साथ फोन खरीद सकते हैं. हां, आपको ये परेशानी जरुर हो सकती है कि कौन सा फोन खरीदें, क्योंकि मार्केट में इस रेंज में कई स्मार्टफोंस मौजूद हैं. तो, चलिये हम आपकी परेशानी दूर करने के लिये यहां अंडर 10,000 के बजट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट दे रहे है, जो आपको फोन का चुनाव करने में मददगार साबित हो सकती है.
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट
Lenovo K8 Plus फोन डुअल कैमरा, अच्छी बैटरी लाइफ, बेहतर परफॉर्मेंस, अच्छी बनावट और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. यानि ये फोन आपको वो सब देता है, जो आप एक बजट फोन से उम्मीद करते हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी अच्छी और भरोसेमंद है, जो सिंगल चार्ज के साथ आराम से पूरे दिन चल सकती है. ये फोन इस बजट में एक बेहतर ऑप्शन है.
Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन का 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है और फिलहाल ये 10,000 के बजट में उपलब्ध बेस्ट बजट स्मार्टफोंस में से एक है. स्नैपड्रैगन 625 द्वारा संचालित ये डिवाइस डिसेंट परफॉर्मेंस ऑफर करता है. इस रेंज में फोन की बैटरी भी काफी अच्छी है. 4100mAh की इसकी बैटरी सिंगल चार्ज के साथ करीब 2 दिन तक चल सकता है.
Redmi 4 अब भी देश में बेस्ट सेलिंग बजट फोंस में से एक है. अपने पूर्ववर्ती डिवाइस की तरह Redmi 4 भी 5 इंच के डिस्प्ले से लैस है. अच्छी परफॉर्मेंस और बेहतर बिल्ड क्वालिटी इसे बेस्ट बजट फोंस में से एक बनाती है. इस फोन का 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट 10,000 रुपये के अंदर आता है. इस फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट भी उपलब्ध है, लेकिन इसके लिये आपको अपना बजट थोड़ा सा बढ़ाना होगा.
अगर डिजाइन और लुक आपकी वरीयता है और आपका बजट 10,000 रुपये तक है, तो माइक्रोमैक्स कैनवास इन्फिनिटी बेस्ट ऑप्शन है. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 3GB रैम मौजूद है. फोन का फ्रंट और रियर दोनों कैमरा काफी अच्छा है, लेकिन UI को आप पसंद कर भी सकते हैं और नहीं भी. वैस इस फोन का USP इसका डिस्प्ले है, जो इसे एक आकर्षक लुक देता है.
Lenovo K6 Power स्मार्टफोन अंडर 10,000 के बजट में एक और अच्छा आप्शन है. इस फोन का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है, इस फोन का परफॉर्मेंस Redmi 3S prime की तरह ही है. 5 इंच का ये डिवाइस 1080p डिस्प्ले से लैस है और इस प्राइस रेंज में इसका 13MP रियर कैमरा भी डिसेंट है.
शाओमी का एक और फोन Redmi Y1 भी बजट फोंस की इस लिस्ट में शामिल है. सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए इस फोन को डिजाइन किया गया है. इस बजट में ये बेस्ट सेल्फी कैमरा ऑफर करता है. हालांकि, इसका प्लास्टिक बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन थोड़ा आउटडेटेड(पुराना) है.
Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन लो बजट में एक अच्छा फोन कहा जा सकता है. ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है. 5 इंच के इस डिवाइस का परफॉर्मेंस भी ठीक है. फोन का रियर कैमरा 13MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है.
10 or. D
10or.D अंडर 10,000 के बजट में एक अच्छा और भरोसेमंद स्मार्टफोन है. हालांकि, इसे बेस्ट फोन नहीं कहा जा सकता, लेकिन अगर आप हेवी यूजर नहीं है तो आप इस फोन को भी अपने ऑप्शन लिस्ट में रख सकते हैं. ये फोन ऑफलाइन भी उपलब्ध है.
Coolpad Note 5 Lite
Coolpad Note 5 स्मार्टफोन इस बजट सेगमेंट में बेस्ट लुकिंग स्मार्टफोंस में से एक हैं. बेहतरीन लुक के अलावा इस फोन का डिस्प्ले अच्छा है. साथ ही फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़िया है. अगर फोन का लुक और डिजाइन आपकी वरीयता है, तो ये फोन भी एक ऑप्शन हो सकता है.