आज से फिर से फ्लिप्कार्ट पर सेल हो रहा है लेनोवो K3 नोट
पहली फ़्लैश सेल में जबरदस्त रेस्पोंस मिलने के बाद अब लेनोवो K3 नोट को फिर से फ्लिप्कार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से आज फिर से बेचा जा रहा है.
शायद आप सभी जानते होंगे कि 7 जुलाई को फ्लिप्कार्ट पर लेनोवो K3 नोट की पहली फ़्लैश सेल की गई थी. पर शायद आप यह नहीं जाते होंगे की कुछ ही समय में यह स्मार्टफ़ोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था. और बहुत से लोगों को यह नहीं मिल पाया था इसलिए कंपनी ने यह घोषणा की है कि इस स्मार्टफ़ोन को 15 जुलाई को यानी आज फिर से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से सेल किया जाएगा. बता दें कि 7 जुलाई को हुई इसकी पहले सेल के लिए लगभग 5.5 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया था. इसके साथ इस इस समय 47, 440 लेनोवो K3 नोट सेल किये गए.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. यहाँ जानें कुछ मेटल फ्रेम्स के साथ आने वाले स्मार्टफोंस के बारे में.
The K3 Note SALE goes LIVE in 24 hrs! Have you registered for it yet? Do it NOW on @Flipkart:http://t.co/Cy8J9KfiDQ pic.twitter.com/H3056EtDUg
— Lenovo India (@Lenovo_in) July 14, 2015
A multi coloured sale you'll even moonwalk for. Register for the July 15 SALE @Flipkart: http://t.co/Cy8J9JXHfg pic.twitter.com/EIaN342y0R
— Lenovo India (@Lenovo_in) July 12, 2015
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. लेनोवो K3 नोट 4G कनेक्टिविटी से लैस है. साथ ही यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है. यह स्पेक्स अगर बात करें तो लगभग 15K के सेगमेंट में आपको देखने को मिलते हैं पर लेनोवो ने आपने नए स्मार्टफ़ोन K3 नोट के माध्यम से यह सब आपको 10K में ही उपलब्ध करा दिया है. ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं ये बजट स्मार्टफोंस.
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 है, जो इसे एक अलग बजट स्मार्टफ़ोन बना देती है. इस स्मार्टफ़ोन में जो ख़ास है वह है इसकी फुल एचडी डिस्प्ले और इसका ओक्टा-कोर प्रोसेसर. यह आपको फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आसानी से मिल जाएगा, इसके साथ ही इसे 8 जुलाई से एक फ़्लैश सेल के माध्यम से भी बेचा जाएगा. जो भी इसके लिए पंजीकरण करना चाहते है यहाँ कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था, और यह बजट स्मार्टफ़ोन की श्रेणी में एक सबसे अलग और अच्छा मालूम पड़ रहा है. ज्यादा जानें यहाँ.