कल भारत में लॉन्च होने जा रहा है Tizen आधारित सैमसंग Z2 स्मार्टफ़ोन
यह सैमसंग की ओर से चौथा स्मार्टफ़ोन है जिसे Tizen ओएस के साथ लॉन्च किया जाएगा, इससे पहले कंपनी ने सैमसंग Z, Z1 और Z3 स्मार्टफोंस पेश किये हैं.
सैमसंग ने कल भारत में अपने एक नए स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया को न्योता भेजना शुरू किया है. कहा जा रहा है कि कल भारत में सैमसंग अपना चौथा Tizen ओएस पर आधारित स्मार्टफ़ोन सैमसंग Z2 लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन के काफी लम्बे समय से इंतज़ार भी किया जा रहा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
खबरों के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 4,499 में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसे ब्लैक और वाइट रंगो में लिया जा सकेगा. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इसे रिलायंस जिओ की प्रीव्यू सिम के साथ पेश किया जाएगा.
बता दें कि सैमसंग के सभी 4G फोंस को आप रिलायंस जिओ की प्रीव्यू के साथ ले सकते हैं.
इसके अलावा बता दें कि अभी कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन को लेकर एक विडियो सामने आया था, जिसके माध्यम से इसके स्पेक्स से भी पर्दा उठाया गया था.
इस विडियो को पहली बार एक टेक पब्लिकेशन पर देखा गया है, और इसके अनुसार, ये स्मार्टफ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आयेगा साथ ही इसमें अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड भी होगा. यह सैमसंग की ओर से पहला Tizen आधारित स्मार्टफ़ोन होगा जिसे 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा.
आप इसकी इस विडियो को यहाँ देख सकते हैं.
कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.5GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 5MP का रियर कैमरा होने वाला है, इसके अलावा अन्य स्पेक्स से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है.
अगर एक इससे पहले आई खबर की माने तो इस स्मार्टफ़ोन को भारत में Rs. 4,499 में लॉन्च किया जाएगा. और इसे आप ब्लैक और वाइट रंग में ले सकेंगे. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसे 90 दिनों के जिओ प्रीव्यू ऑफर के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस ऑफर के तहत आप अनलिमिटेड नेट का लाभ उठा पाएंगे. इसके साथ ही बता दें कि जिओ का प्रीव्यू ऑफर सैमसंग के कुछ फोंस में पहले से ही चल रहा है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स पर नज़र डालें तो आपको बता दें कि इसमें आपको 4-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. साथ ही इसमें एक क्वाड-कोर का प्रोसेसर भी हो सकता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 1GB की रैम और साथ ही टीज़ेन 3.0 OS मिलने वाला है. साथ ही इसमें आपको 2000mAh क्षमता की एक बैटरी भी मिलेगी.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) भारत में जल्द होगा पेश
इसे भी देखें: HTC ने घोषणा की Viveport की, जो होगा HTC का खुद का एॅप स्टोर
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile