TIME ने अपनी इस लिस्ट में टॉप पर आईफ़ोन को रखा है. TIME के अनुसार, आईफोन की वजह से ही आज के दौर में स्मार्टफ़ोन सभी लोगों के जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गए हैं.
TIME ने दुनिया के 50 सबसे प्रभावशाली गैजेट्स की लिस्ट बनाई है, इस लिस्ट में उन गैजेट्स को शामिल किया गया है जो सबसे प्रभावशाली है, और यह जरुरी नहीं की यह बेस्ट भी हों. TIME ने अपनी इस लिस्ट में टॉप पर आईफ़ोन को रखा है. TIME के अनुसार, आईफोन की वजह से ही आज के दौर में स्मार्टफ़ोन सभी लोगों के जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गए हैं.
आईफ़ोन के बाद इस लिस्ट में 20वां स्थान पर मोटोरोला DROID को रखा गया है, TIME के अनुसार, एंड्राइड को लोकप्रिय बनाने में इस फ़ोन का बहुत योगदान है. इसके साथ ही इस लिस्ट में मोटोरोला ब्रावो पेजर को 18 वां स्थान पर रखा गया है. इस लिस्ट में ब्लैकबेरी 6210 को भी शामिल किया गया है, यह इस लिस्ट में 24 वां स्थान पर है.
एप्पल आईपैड को भी इस लिस्ट में 25वें स्थान पर रखा गया है, TIME के अनुसार इसकी वजह से टैबलेट का बाज़ार बना है और इसकी वजह से लोगों में टैबलेट लोकप्रिय हुआ है. इस लिस्ट में नोकिया 3210 34वें स्थान पर है. इस लिस्ट में गूगल ग्लास को भी शामिल किया गया है, यह 50वें स्थान पर है.