हुवावे के 3 नये फोंस TENAA पर हुए पास

Updated on 07-Feb-2018
HIGHLIGHTS

तीनों डिवाइस डुअल रियर कैमरे के साथ आ सकते हैं.

हुवावे के 3 नये स्मार्टफोंस TENAA द्वारा पास किये गये हैं. ऐसा लगता है इन तीनों डिवाइसों में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले है. तीनों डिवाइसों का बैक साइड मेटल का है और इनके डुअल कैमरे से लैस होने की संभावना है. अमेज़न पर स्मार्टफोंस और दूसरे डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

पहले 2 फोन मॉडल नंबर FLA-AL00 और FLA-TL10 है, जो Nova 3 और Nova 3 Plus स्मार्टफोन हो सकते हैं. ये फोंस Nova 2 और  Nova 2 Plus के सक्सेसर हो सकते हैं. इन दोनों फोंस में डुअल रियर कैमरा के साथ डुअल फ्रंट कैमरा हो सकता है.

हालांकि, पहली नज़र में, इन दो मॉडल के बीच ज्यादा अंतर नहीं दिखता है, हालांकि कुछ प्वाइंट्स अलग-अलग स्क्रीन साइज की ओर इशारा करते हैं.

अगला सीरियल नंबर LDN-TL00है, जो कि हुवावे T3 या Y5 (2018) हो सकता है. यह स्मार्टफोन भी डुअल रियर कैमरा से लैस होगा लेकिन सेल्फी के लिये सिर्फ एक फ्रंट कैमरा होने की संभावना है.

सोर्स

Connect On :