इस फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जिसके साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
चाइनीज कंपनी जियाओलाजियाओ (Xiaolajiao) ने MWC 2017 में एक मिडरेंज्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन आपका हार्ट रेट और ब्रीथ रेट नाप सकती है. पर यही नहीं कंपनी के दावे के मुताबिक यह स्मार्टफोन आपका ECG, बॉडी टेंपरेचर, आपके शरीर में ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर और आपके एरिया में मौजूद UV रेज को भी मेजर कर सकती है.
इस डिवाइस के पिछले हिस्से में कई सेंसर मौजूद है जिनसे यह आपकी सेहत का ख्याल रख सकेगा. इस फोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन (1920 X 1080p) है. यह स्मार्टफोन नूगा 7.0 पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जिसके साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है.
इस डिवाइस में बैटरी 3420mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, गाइरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.