iPhone 16 की पहली सेल: Noida का सिंगर बना नए Apple Phone का पहला ग्राहक
आज iPhone 16 की पहली सेल है, हमने आपको पहले ही बता दिया है कि हम दिल्ली के साकेत में स्थिति Select CITYWALK मॉल एप्पल स्टोर पर स्थिति है, और यहाँ बीती रात से लोगों ने लाइन लगाकर iPhone 16 को खरीदने के लिए इंतज़ार किया है, हालांकि इस भीड़ में ऐसा कौन है जिसे सबसे पहले iPhone 16 मिला है, उसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Series First Sale: सुबह तड़के ही लंबी लंबी लाइनों में जमा हुई भीड़, अलग है खरीदने वालों का जोश
iPhone 16 सेल: किसे मिला दिल्ली-एनसीआर में पहला iPhone?
साकेत मॉल के बाहर हम मौजूद हैं, और यहाँ लोगों की भीड़ सोच से परे बढ़ती जा रही है, जाहिर है कि इनमें से बहुत से लोगों ने iPhone 16 की प्री-बुकिंग की होगी और बहुत से लोग डायरेक्ट ही iPhone 16 को खरीदने के लिए पहुँच गए होंगे। ऐसे में पहली बार iPhone 16 किसे मिलेगा यह एक सस्पेंस ही बना हुआ था, लाइन में लगा हर एक जन यही चाहता था कि उसे सबसे पहले iPhone 16 मिल जाए, लेकिन कोई लकी होता है, जिसे हर साल एप्पल उस साल का पहला iPhone मिलता है। हम साकेत में मौजूद हैं और यहाँ Sahaj को पहला iPhone 16 मिल गया है। Sahaj एक प्रोफेशनल सिंगर हैं।
- Sahaj दिल्ली-एनसीआर के पहले iPhone 16 ग्राहक बन चुके हैं।
iPhone 16 मिलने के बाद सिंगर ने क्या कहा?
Sahaj ने पूरी पेमेंट करने के बाद iPhone 16 Pro 256GB मॉडल को खरीद है, और उन्होंने इसके लिए 1,25,000 रुपये अदा किये हैं। फोन का असल प्राइस ज्यादा है लेकिन Sahaj को कुछ कैशबैक मिला है। Sahaj ने फोन को Desert Titanium Color ऑप्शन के साथ खरीदा है। Sahaj एक सिंगर और iPhone 16 का पहला मॉडल उन्हें मिलने के बाद उन्होंने कहा, “iPhone 16 में आया Audio Mix Feature मेरे बेहद काम आने वाला है।” इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह फोन उन्होंने अपने गानों के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए खरीदा है।
iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमतें
- iPhone 16 128GB की कीमत ₹79,900 है, लेकिन ₹5,000 की छूट के बाद यह ₹74,900 में मिल रहा है।
- 256GB वेरिएंट की कीमत छूट के बाद ₹84,900 है।
- अगर आपको बड़े स्क्रीन वाला फोन चाहिए, तो iPhone 16 Plus का 128GB मॉडल ₹84,900 में और 256GB वर्जन ₹94,900 में उपलब्ध है।
- 512GB मॉडल की कीमत ₹1,14,900 है, जिसमें ₹5,000 की छूट शामिल है।
- iPhone 16 Pro की शुरुआत ₹1,14,900 से होती है (128GB वेरिएंट) और यह 1TB वर्जन के लिए ₹1,64,900 तक जाती है।
- सभी स्टोरेज विकल्पों पर ₹5,000 की छूट दी जा रही है।
- iPhone 16 Pro Max का 256GB मॉडल ₹1,39,900 में उपलब्ध है, जबकि 1TB वर्जन की कीमत ₹1,79,900 है, जिसमें ₹5,000 की छूट लागू है।
- इन छूटों के साथ, iPhone 16 सीरीज कुछ सस्ती हो जा रही है, और नॉन-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स के साथ आप फोन्स को इस समय रियायत पर खरीद सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile