These Xiaomi products will be available for sale today on flipkart at 12 noon: आज फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर Redmi Note 5 Pro, Mi TV 4 और Mi TV 4A को दोहपर 12 बजे फ़्लैश सेल में पेश किया जाएगा। इन प्रोडक्ट्स के साथ ही Redmi 5A मी.कॉम पर प्री-ऑर्डर सेल में उपलब्ध होगा, जिसका मतलब है ग्राहकों को स्मार्टफोन के लिए पूरी कीमत देनी होगी और कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं दिया जाएगा, इसके बाद ऑर्डर प्लेस करने के 5 दिनों के अन्दर हैंडसेट शिप कर दिया जाएगा।
अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस 4000 mAh की बैटरी से लैस है। इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये है और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रूपये है।
Mi TV 4 की कीमत 44,999 रूपये है और इसका स्क्रीन साइज़ 55 इंच है। Xiaomi का कहना है कि ये टेलिविजन 500,000 घंटे से ज्यादा कंटेंट ऑफर करते है और ये कंटेंट 15 भाषाओं मे उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi TV 4 मॉडल 4K रिजॉल्यूशन, HDR और LED डिस्प्ले से लैस है और इसकी मोटाई 4.9mm है। इसका पैनल 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 8ms रिस्पॉन्स टाइम ऑफर करता है। ये टीवी 64 बिट क्वॉड कोर एम्लॉजिक कॉर्टेक्स A53 SoC द्वारा संचालित है और इसमें Mali-T830 ग्राफिक्स मौजूद है। ये 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। ये डॉल्बी+DTS सिनेमा ऑडियो के साथ 2 8W डक्ट इनवर्टेड स्पीकर फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें भारतीय बाजार के लिये शाओमी का AI संचालित पैचवॉल UI भी मौजूद है।
Xiaomi के Mi LED Smart TV 4A के दोनों मॉडल 32 इंच और 43 इंच सेल के लिए उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत क्रमश: Rs. 13,999 और Rs. 22,999 है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस 43 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन (1920×1080 पिक्सल) है वहीं, 32 इंच के मॉडल मॉडल की डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है और ये TV फुल एचडी डिस्प्ले से लैस है। दोनों डिस्प्ले पैनल में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट मौजूद हैं। दोनों Mi TV 4A मॉडल एमलॉजिक क्वॉड कोर SoC द्वारा संचालित है। साथ ही, ये 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
अगर Redmi 5A स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 3,000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है। यह फ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है और इसमें मैटेलिक मैट फिनिस दी गई है। कैमरा पर नज़र डालें तो Xiaomi Redmi 5A 13MP के रियर कैमरे के साथ आता है। यह कैमरा PDAF फीचर से लैस है। इस फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है। साथ ही यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आता है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।
जैसा कि आप जानते हैं कि Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन को दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ Rs 5,999 और 3GB और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 6,999 की कीमत में लिया जा सकता है।