कंपनी 2018 में ही अपने फ़ोन्स के लिए एंड्राइड Oreo का अपडेट जारी करेगी.
गूगल ने एंड्राइड के नए वर्जन को पेश कर दिया है. एंड्राइड के नए वर्जन का नाम एंड्राइड Oreo रखा गया है. पिछले काफी समय से इस नए एंड्राइड वर्जन का इंतज़ार किया जा रहा था. इसमें कई नए फीचर्स मौजूद हैं, जैसे – पिक्चर-टू-पिक्चर मॉड, ऑटोफाइल, इंस्टेंट ऐप्स, गूगल प्ले प्रोटेक्ट आदि. अब जैसा कि, सबको पता है कि, एंड्राइड का नया वर्जन है और इसके जरिये आपके फ़ोन को कई नए फीचर्स भी मिलेंगे. ऐसे में सब चाहते हैं कि, उनके फ़ोन को इसका अपडेट सबसे पहले मिले और अगर उनके फ़ोन को यह अपडेट कब तक मिलेगा. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
अब यह खबर जानकर शाओमी यूजर तो बहुत ही खुश होने वाले हैं. दरअसल शाओमी के जिन फ़ोन्स को एंड्राइड Oreo का अपडेट मिलेगा उनका नाम सामने आ गया है. माना जा रहा है कि कंपनी 2018 में ही अपने फ़ोन्स के लिए एंड्राइड Oreo का अपडेट जारी करेगी. उम्मीद है शाओमी के इन फ़ोन्स को एंड्राइड Oreo का अपडेट मिलेगा.