जल्द लॉन्च होने वाले ये एंड्राइड फोंस हो सकते हैं नौच डिस्प्ले से लैस

जल्द लॉन्च होने वाले ये एंड्राइड फोंस हो सकते हैं नौच डिस्प्ले से लैस
HIGHLIGHTS

इन स्मार्टफोंस में OnePlus 6, LG G7 ThinQ और Xiaomi Mi 7 शामिल हैं।

हर साल स्मार्टफोन बाज़ार में एक नया ट्रेंड देखने को मिलता है, चाहे डुअल कैमरा हो, बेज़ेल-लेस डिस्प्ले हो या फिर ट्रेंडिंग नौच डिस्प्ले। Apple iPhone X में मौजूद नौच डिस्प्ले ट्रेंड को अब धीरे-धीरे अन्य एंड्राइड फोन निर्माता कंपनियाँ अपना रही हैं। भारत में हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V9 में नौच डिस्प्ले डिस्प्ले देखी गई थी। Vivo V9 भारत में पहला ऐसा एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसमें नौच (Notch) डिस्प्ले मौजूद है। 

हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ आगामी एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो नौच डिस्प्ले के साथ पेश किए जा सकते हैं। हालाँकि, अभी इन फोंस के बारे में अभी पुष्टि नहीं की गई है कि ये स्मार्टफोंस नौच डिस्प्ले से लैस होंगे। पिछले कुछ समय से आ रहे लीक्स और रुमर्स के आधार पर हम इन फोंस के बारे में बता रहे हैं। Paytm मॉल पर इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

OnePlus 6: बात करें OnePlus 6 की तो पिछले कुछ हफ़्तों से इस फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में कई लीक्स और रुमर्स आए हैं जिनसे इसकी नौच डिस्प्ले का खुलासा हुआ है। OnePlus 6 स्मार्टफोन की भारतीय कीमत से भी पर्दा उठा है. हाल ही में True Tech के माध्यम से सामने आई नई जानकारी के अनुसार OnePlus 6 स्मार्टफोन की भारत में शुरूआती कीमत Rs 33,999 हो सकती है। पिछले ही महीने कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पाई ने OnePlus 6 स्मार्टफोन की एक आधिकारिक तस्वीर टीज की थी जिससे इसकी नौच डिस्प्ले का खुलासा हुआ था। 

उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 6 में एक बढ़ी डिस्प्ले मौजूद होगी जो हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आ सकती है और इस डिवाइस पर ऑनस्क्रीन जेस्चर एक बेहतर नेविगेशन का अनुभव देगा। OnePlus 6 में notch भी मौजूद होगा लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे छुपाया जा सकता है। OnePlus 6 के बारे में आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस महीने की आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। 

LG G7 ThinQ: LG G7 ThinQ स्मार्टफोंस को अगले महीने यानि 2 माई को न्यू यॉर्क में लॉन्च किया जा सकता है। LG के इस डिवाइस के बारे में रुमर्स को देखा जाए तो यह डिवाइस भी नौच डिस्प्ले ऑफर करेगा और इसकी डिस्प्ले स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगी। इस डिवाइस की अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845, 4GB रैम और 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस होगा। साथ ही इस डिवाइस का 6GB रैम वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा रुमर्स के अनुसार यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 और AI फीचर से लैस होगा।

इसके अलावा, डिवाइस में डेडिकेटेड AI बटन भी मौजूद होगा। हालाँकि, यह जानना अभी बाकी है कि इस डिवाइस में मौजूद AI बटन Google Assistant लॉन्च करेगा या LG का AI।  यह भी देखना बाकी है कि क्या इस बटन को उपयोगकर्ता की वरीयता के अनुसार रीमेड किया जा सकता है या नहीं।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Xiaomi Mi 7: Xiaomi के Mi 7 स्मार्टफोन का इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में नया लीक आया था जिससे पता चलता है कि इस डिवाइस में नौच डिस्प्ले मौजूद होगी और साथ ही यह डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। अगर ऐसा होता है तो इसे OnePlus 6 से भी ज्यादा उत्साहित करने वाला डिवाइस कहा जा सकता है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से MIUI के नए वर्जन यानी MIUI 9.5 के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ देखा जा सकता है।

अगर इस डिवाइस में मौजूद कुछ स्पेक्स की चर्चा करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को एक 6.01-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2160×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम की ओर से उसका लेटेस्ट प्रोसेसर यानी स्नेपड्रैगन 845 मिल सकता है। साथ ही फोन को 6GB/8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo