बेहद सस्ते में इंडिया में आये ये दो स्मार्टफोन, Realme-Xiaomi और Samsung के उड़े होश, देखें प्राइस
क्या आप जानते है कि इंडिया में मार्किट में बेहद कम प्राइस में दो नए फोंस लॉन्च हुए हैं, यह फोंस Tecno और Infinix की ओर से आये हैं
Infinix Smart 5A और Tecno Pova 2 इंडिया में Realme-Xiaomi और Samsung के फोंस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं
Infinix Smart 5A और Tecno Pova 2 बेहद कम प्राइस वाले दमदार फोंस हैं
अभी अगस्त 2021 (August 2021) में ही दो नए स्मार्टफोंस (Smartphone) को इंडिया में लॉन्च किया गया है, यह बेहद ही कम प्राइस (Low Cost) में इंडिया में बाजार में आये हैं। अगर हम उन कंपनियों की बात करें तो आपको बता देते है कि इन दोनों ही फोंस टेक्नो (Tecno) और इनफिनिक्स (Infinix) की ओर लॉन्च किया गया है, एक ओर जहां Infinix Smart 5A को इंडिया के मार्किट में मात्र 6,499 रुपये में लाया गया है, इसका रिव्यु आप यहाँ पढ़ सकते हैं, वहीँ Tecno Pova 2 को इंडिया के मार्किट में 10,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लाया गया है, आप यहाँ इसके प्रतिद्वंदियों के बारे में भी जान सकते हैं। आज हम इन दोनों ही फोंस के बारे में आपको बताने वाले हैं कि आखिर इनके स्पेक्स कैसे हैं और क्या इस कीमत में आपके लिए यह बेहतर रहने वाले हैं। तो आइये शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर Realme-Xiaomi और Samsung के लिए मुसीबत बने यह दोनों ही फोंस यानी Tecno Pova 2 और Infinix Smart 5A कैसे हैं। इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता
Tecno Pova 2 का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (Tecno Pova 2 Price and Specifications)
Top 5 फोंस जो देते हैं Tecno Pova 2 को कड़ी टक्कर
- इस लिस्ट में हमने पहले फोन के तौर पर Realme Narzo 30 को रखा है, इसकी कीमत 15000 रुपये के ही अंदर है, फोन में आपको कई तगड़े फीचर मिल रहे हैं, जिन्हें आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं!
- दूसरे फोन के तौर पर हमने इस लिस्ट में Redmi Note 10 को रखा है, जो इसी कीमत में आपको सबसे तगड़े फीचर्स के साथ मिलता है, यहाँ क्लिक करके आप इसके बारे में भी जान सकते हैं!
- तीसरे फोन के तौर पर हमने POCO X3 को इस लिस्ट में शामिल किया है, जो अपने स्पेक्स और डिजाईन के लिए इंडिया के बाजार में जाना जाता है, इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!
- चौथे फोन के तौर पर Motorola Moto G40 Fusion है, जिसे इस लिस्ट में हमने जगह दी है, इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!
- आखिरी और पांचवे फोन के तौर पर इस लिस्ट में हमने Realme 8 5G को रखा है, यह फोन कम कीमत में आपको 5G की ताकत प्रदान करता है, फोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!
Infinix Smart 5A प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (Infinix Smart 5A Price and Specifications)
इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए (Infinix Smart 5A) XOS 7.6 पर चलता है, हालाँकि इसमें आपको एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) का सपोर्ट मिल रहा है। यह डिवाइस 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन के साथ आता है और यह MediaTek Helio A20 SoC पर चलता है, इसमें आपको 2GB तक रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। सेल्फी के लिए फोन में एक 8MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेंसर के तौर पर इसके रियर सेंसर को भी देखा जा सकता है। यूजर्स डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह एक 4G सपोर्टिव डिवाइस है, इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है।
Infinix Smart 5A भारत में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6,499 रुपये में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और 9 अगस्त, 2021 से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए भी आने वाला है। इस मोबाइल फोन को तीन रंगों में लिया जा सकता है – मिडनाइट ब्लैक, ओशन वेव, और क्वेटज़ल सियान रंगों में से आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अब आप इन दोनों ही फोंस के स्पेक्स और प्राइस को देखकर अंदाज़ा लगा सकते है कि आखिर यह किस किस्म के फोंस हैं। आपको इनमें कम कीमत में वो सब मिल रहा है, जो आपको एक बजट फोन में चाहिए होता है। Tecno Pova 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बैटरी है तो दूसरी और बढ़िया डिजाईन और अच्छे ख़ासे स्पेक्स के साथ Infinix Smart 5A की कीमत ही इसकी ताकत कही जा सकती है। असल में हम जो कह रहे हैं, वह सही है कि Xiaomi-Realme और Samsung के फोंस को इन दोनों ही फोन्स में बाजार में आने से काफी समस्या आई है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile