बेहद सस्ते में इंडिया में आये ये दो स्मार्टफोन, Realme-Xiaomi और Samsung के उड़े होश, देखें प्राइस

बेहद सस्ते में इंडिया में आये ये दो स्मार्टफोन, Realme-Xiaomi और Samsung के उड़े होश, देखें प्राइस
HIGHLIGHTS

क्या आप जानते है कि इंडिया में मार्किट में बेहद कम प्राइस में दो नए फोंस लॉन्च हुए हैं, यह फोंस Tecno और Infinix की ओर से आये हैं

Infinix Smart 5A और Tecno Pova 2 इंडिया में Realme-Xiaomi और Samsung के फोंस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं

Infinix Smart 5A और Tecno Pova 2 बेहद कम प्राइस वाले दमदार फोंस हैं

अभी अगस्त 2021 (August 2021) में ही दो नए स्मार्टफोंस (Smartphone) को इंडिया में लॉन्च किया गया है, यह बेहद ही कम प्राइस (Low Cost) में इंडिया में बाजार में आये हैं।  अगर हम उन कंपनियों की बात करें तो आपको बता देते है कि इन दोनों ही फोंस टेक्नो (Tecno) और इनफिनिक्स (Infinix) की ओर लॉन्च किया गया है, एक ओर जहां Infinix Smart 5A को इंडिया के मार्किट में मात्र 6,499 रुपये में लाया गया है, इसका रिव्यु आप यहाँ पढ़ सकते हैं, वहीँ Tecno Pova 2 को इंडिया के मार्किट में 10,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लाया गया है, आप यहाँ इसके प्रतिद्वंदियों के बारे में भी जान सकते हैं। आज हम इन दोनों ही फोंस के बारे में आपको बताने वाले हैं कि आखिर इनके स्पेक्स कैसे हैं और क्या इस कीमत में आपके लिए यह बेहतर रहने वाले हैं। तो आइये शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर Realme-Xiaomi और Samsung के लिए मुसीबत बने यह दोनों ही फोंस यानी Tecno Pova 2 और Infinix Smart 5A कैसे हैं। इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता

Tecno Pova 2 का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (Tecno Pova 2 Price and Specifications)

इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) दमदार 7000एमएएच बैटरी, 18डब्‍लू के ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्ज के साथ: पोवा 2 (Pova 2) सेगमेंट में पहला Smartphone है जोकि असाधारण 7000एमएएच की बैटरी प्रदान करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर Smartphone से लंबे समय के लिए बिना किसी बाधा के कई काम किए जा सकते हैं। इस बड़ी बैटरी में 46 दिनों का स्‍टैण्‍डबाय,233 घंटों का म्‍यूजिक प्‍लेबैक एवं 49 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है। पोवा में बेहतर ड्युअल आइसी दक्षता एवं टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ इन-बॉक्‍स 18डब्‍लू ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्जर दिया गया है जोकि 7000एएमएच की बिग बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। इसे भी पढ़ें: कैसे एंड्राइड फोन फिर से पाएं अपना खोया हुआ डेटा, ये टिप्स आयेंगे बेहद काम
 
इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) सुपरफास्‍ट हीलियो जी85 गेमिंग प्रोसेसर: Tecno पोवा 2 हीलियो जी85 ऑक्‍टाकोर 2.0गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से पावर्ड है जिसे माली-जी52 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। यह उत्‍कृष्‍ट ग्राफिक क्रंचिंग देता है और इसे हैवी गेमिंग के लिए भी उपयुक्‍त बनाता है। इन-बिल्‍ट हाइपरइंजन गेम Tecnoलॉजी शानदार इमेज क्‍वालिटी, स्‍मूद गेम-प्‍ले है और डेडिकेटेड गेमर्स को अबाध कनेक्टिविटी देती है। साथ ही तीव्र रिस्‍पॉन्‍स रेट के साथ अपने रोज के कामों को आसानी से कर सकते हैं। शानदार अनुभव के लिए अन्‍य गेमिंग फीचर्स में गेम स्‍पेस 2.0, गेम वॉयस चेंजर, सिस्‍टम टर्बो 2.0 शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

 

 
प्रोफेशनल इमेजेस के साथ 48एमपी एआइ क्‍वाड रियर कैमरा: पोवा 2 में एफ1.79 अपर्चर के साथ 48 एमपी का एआइ क्‍वाड कैमरा दिया गया है जोकि शानदार गुणवत्‍ता की तस्‍वीरें खींचता है। इसमें 2एमपी का मैक्रो लेंस और 2एमपी का डेफ्‍थ लेंस भी है जिससे किसी भी डिटेल्‍स को मिस किए बिना अल्‍ट्रा एचडी शॉट्स लेने में मदद मिलती है। रियर कैमरा में क्‍वाड फ्‍लैश अंधेरे में भी चमकदार तस्‍वीरें लेने में सक्षम बनाता है। इसका मैक्रो, डेफ्‍थ एवं एआइ लेंस यूजर के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाता है। 2के क्‍यूएचडी टाइम-लैप्‍स, आई ऑटोफोकस,वीडियो बोके, स्‍लो मोशन एवं दूसरे यूजर-केंद्रित मोड्स कैमरा के इस्‍तेमाल को बेहतर बनाते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
 
8MP का सेल्‍फी कैमरा,ड्युअल फ्रंट फ्‍लैश के साथ: नए पोवा Smartphone में एफ2.0के अपर्चर के साथ  8एमपी का डॉट-इन एआइ सेल्‍फी कैमरा है। इसे ड्युअल फ्‍लैशलाइट्स का सपोर्ट मिला है जोकि कम रौशनी में भी अद्भुत फोटोग्राफी और 2के वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए उपयुक्‍त है। फ्रंट कैमरा 2एक्‍स जूम के साथ स्टिल फोटोग्राफी के कई फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। 
 
शानदार व्‍यूइंग के लिए इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) 6.9" एफएचडी+डॉट-इन डिस्‍प्‍ले: पोवा 2 में बड़ा 6.9" एफएचडी+ डिस्‍प्‍ले है। 90% स्‍क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ, पोवा 2 का एफएचडी डिस्‍प्‍ले एंटरटेनमेंट के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। टाइनी डॉट-इन डिजाइन के साथ 386 पीपीआइ पिक्‍सेल डेंसिटी एवं 480 निट्स ब्राइटनेस स्‍क्रीन को गेम्‍स खेलने, वीडियोज देखने या फिर ई-लर्निंग, मीटिंग्‍स आदि जैसी ऑनलाइन ऐक्टिविटीज करने के लिए उपयुक्‍त बनाती है। 2के+ अल्‍ट्रा-क्लियर रिजॉल्‍यूशन को 180गीगाहर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट का साथ मिला है। ब्रांड की नई जीरो स्‍क्रीन के साथ इसका आधुनिक एवं खूबसूरत लेआउट शानदार ग्रिप देता है और इसे एक लक्‍जुरियस लुक प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
 
साइड फिंगर-प्रिंट सेंसर एवं फेस अनलॉक 2.0 के साथ मजबूत सिक्‍योरिटी: Tecno पोवा 2.0 एक स्‍लीक साइड फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस है जिसका इस्‍तेमाल कॉल्‍स लेने, पिक्‍चर खींचने, अलार्म बंद करने के लिए किया जा सकता है। साइड फिंगर प्रिंट सेंसर अनलॉक में 0.24 सेकंड का फास्‍ट अनलॉक है। फेस अनलॉक 2.0 क्‍लोजड आई प्रोटेक्‍शन एवं स्‍क्रीन फिल इन लाइट को सक्षम बनाती है ताकि अपने उपयोक्‍ताओं की डेटा एवं प्राइवेसी की रक्षा की जा सके।

Top 5 फोंस जो देते हैं Tecno Pova 2 को कड़ी टक्कर

आइये अब बात करते हैं कि आखिर इंडिया के मार्किट में आखिर कौन से ऐसे मोबाइल फोंस हैं जो Tecno Pova 2 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं, हालाँकि अगर हम बैटरी की बात करें तो इस कीमत में आपको मात्र Tecno Pova 2 में ही एक 7000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, अन्य किसी भी फोन में आपको इस तरह की बैटरी देखने को नहीं मिलने वाली है, आइये जानते हैं कि आखिर यह टॉप 5 फोंस कौन से हैं। 

Infinix Smart 5A प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (Infinix Smart 5A Price and Specifications) 

इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए (Infinix Smart 5A) XOS 7.6 पर चलता है, हालाँकि इसमें आपको एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) का सपोर्ट मिल रहा है। यह डिवाइस 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन के साथ आता है और यह MediaTek Helio A20 SoC पर चलता है, इसमें आपको 2GB तक रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। सेल्फी के लिए फोन में एक 8MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेंसर के तौर पर इसके रियर सेंसर को भी देखा जा सकता है। यूजर्स डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह एक 4G सपोर्टिव डिवाइस है, इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है।

Infinix Smart 5A भारत में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6,499 रुपये में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और 9 अगस्त, 2021 से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए भी आने वाला है। इस मोबाइल फोन को तीन रंगों में लिया जा सकता है – मिडनाइट ब्लैक, ओशन वेव, और क्वेटज़ल सियान रंगों में से आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब आप इन दोनों ही फोंस के स्पेक्स और प्राइस को देखकर अंदाज़ा लगा सकते है कि आखिर यह किस किस्म के फोंस हैं। आपको इनमें कम कीमत में वो सब मिल रहा है, जो आपको एक बजट फोन में चाहिए होता है। Tecno Pova 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बैटरी है तो दूसरी और बढ़िया डिजाईन और अच्छे ख़ासे स्पेक्स के साथ Infinix Smart 5A की कीमत ही इसकी ताकत कही जा सकती है। असल में हम जो कह रहे हैं, वह सही है कि Xiaomi-Realme और Samsung के फोंस को इन दोनों ही फोन्स में बाजार में आने से काफी समस्या आई है। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo