अगर एक बजट Smartphone खरीदना चाह रहे हैं तो इन पांच स्मार्टफोंस के बारे में जान लें, दरअसल ये सभी स्मार्टफोंस 6,000 रूपये की कीमत में आते हैं। इस लिस्ट में हमने असुस, इन्फिनिक्स, शाओमी और सैमसंग आदि के फोंस शामिल हैं। ये बजट स्मार्टफोंस बढ़िया स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं और कम कीमत में एक अच्छा विकल्प भी हैं।
Zenfone Lite L1 में 5.45 इंच की HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। 1440 x 720 पिक्सल की इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और डिवाइस के फ्रंट पर पतले बेज़ेल्स देखे जा सकते हैं। असुस का दावा है कि डिस्प्ले 400 निट्स तक ब्राइटनेस हिट कर सकती है।
जेनफोन लाइट L1 में क्वालकॉम का ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है। मोबाइल फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस के बैक पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और ब्यूटी और प्रो मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और ब्यूटी तथा HDR मोड्स के साथ आता है।
स्पेक्स की बात करें तो इन्फिनिक्स स्मार्ट 2 में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल विडियो डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83% है तथा इसका रेज़ोल्यूशन 720*1440 है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित XOS 3.3 पर काम करता है और मीडियाटेक 6739 क्वैड कोर 64 बिट प्रोसेसर तथा GPU-IMG पॉवर VR GE8100 से लैस है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो (f2.0) PDAF, Dual LED फ़्लैश के साथ आता है और रियर कैमरा में HDR, ब्यूटी, नाईट और पनोरमा मोड्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f2.0 है और यह डुअल LED फ़्लैश, बोकेह सेल्फी, ब्यूटी और वाइडसेल्फी जैसे मोड्स के साथ आता है।
Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है। Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। रेड्मी 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Go स्मार्टफोन में 5.0 इंच की HD डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन 1280X720 पिक्सल के साथ दी गयी है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वैड कोर प्रोएस्सर से लैस है और इसे एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर लॉन्च किया गया है।
ऑप्टिक्स में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसे LED फ़्लैश के साथ पेयर गया है और यह 7 रियल टाइम फीचर के साथ आता है। रियर कैमरा के ज़रिए 1080p फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल AI ब्यूटीफाई सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह सेल्फी के लिए ऑटो HDR सपोर्ट करता है और इससे HD विडियो कालिंग की जा सकती है।
Samsung Galaxy A2 Core में आपको एक 5-इंच की QHD स्क्रीन मिल रही है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग Galaxy A2 Core में आपको एक 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, साथ ही इसमें सेल्फी आदि के लिए आपको एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A2 कोर में आपको 2600mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। Galaxy A2 Core में आपको Exynos 7870 प्रोसेसर भी मिल रहा है, इस मोबाइल फोन को में आपको 1GB की रैम के साथ और भी अन्य बहुत कुछ मिल रहा है। स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित है।