15,000 रूपये की कीमत में आते हैं ये स्मार्टफोन

15,000 रूपये की कीमत में आते हैं ये स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

इन स्मार्टफोंस में अलग-अलग कंपनी के फोंस को शामिल किया गया है जिन पर कुछ अच्छे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

These smartphones come under 15,000: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं जो 15,000 रूपये की कीमत में आता हो तो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इन स्मार्टफोंस पर नज़र डाल सकते हैं। इन स्मार्टफोंस में अलग-अलग कंपनी के फोंस को शामिल किया गया है जिन पर कुछ अच्छे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नज़र डाल लेते हैं। 

Honor 9 Lite

Honor 9 Lite में 5.65 इंच की 18:9 वाली डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। इस डिवाइस के दोनों ओर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है और यह डिवाइस लेटेस्ट इमोशन UI पर काम करता है जो एंड्राइड ओरियो पर आधारित है। फ्लिप्कार्ट पर यह डिवाइस मात्र 14,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदने पर जियो यूज़र्स को 2200 रूपये का कैशबैक भी मिल रहा है। यहाँ से खरीदें

Samsung Galaxy On6

इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.6-इंच की HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें आपको कंपनी का खुद का Exynos 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इएके अलावा इसमें आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फ्लिप्कार्ट पर यह डिवाइस 14,490 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। यहाँ से खरीदें

Xiaomi Mi Max 2

Mi Max 2 को एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है और f/2.2 अपर्चर लेंस, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और LED फ़्लैश से लैस है। इस हैंडसेट में 5 मेगाप्क्सिल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। यह डिवाइस 14,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा यह डिवाइस खरीदने पर फ्लैट 500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यहाँ से खरीदें

Samsung Galaxy On Nxt

अगर इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह डिवाइस 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस है और इसे 2.5D गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, हालाँकि इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद नहीं है। इस स्मार्टफोन में 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 12,900 रूपये की कीमत में मिल रहा है। इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदने पर जियो यूज़र्स को 2200 रूपये का कैशबैक भी मिल रहा है। यहाँ से खरीदें

Samsung Galaxy On Max

Samsung Galaxy On Max में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.7-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें ओक्टा-कोर मीडियाटेक MTK P25 प्रोसेसर भी मौजूद है। यह 4GB की रैम से भी लैस है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर यह डिवाइस 13,900 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदने पर जियो यूज़र्स को 2200 रूपये का कैशबैक भी मिल रहा है। यहाँ से खरीदें

Samsung Galaxy J7 Prime 2

स्मार्टफोन में आपको एक 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलवा स्मार्टफोन में आपको 3GB की रैम भी मिल रही है। स्टोरेज को लेकर चर्चा करें तो स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।  यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 12,990 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। यहाँ से खरीदें

अन्य डील्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo