Poco X3 Pro, Poco F3 GT, Poco M4 Pro को जल्द मिलेगा नया अपडेट
आने वाले हफ्तों में जारी किया जाएगा MIUI 13 अपडेट
Poco M4 Pro 5G को हाल ही में भारत में किया गया है लॉन्च
दिसंबर में चीन में MIUI 13 को पेश किया गया है और अब शाओमी (Xiaomi) ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपने रोलआउट को शेड्यूल कर दिया है। हाल ही में भारत में Poco M4 Pro 5G फोन लॉन्च हुआ है जिसके बारे में कंपनी ने कहा था कि डिवाइस को MIUI 13 का अपडेट मिलेगा। कंपनी ने कहा कि, “हम कुछ ही हफ्तों में Poco M4 Pro, 5G, Poco X3 Pro, और Poco F3 GT के लिए MIUI अपडेट जारी करेंगे।”
आसान भाषा में Poco X3 Pro, Poco F3 GT, Poco M4 Pro, और Poco M4 Pro 5G को जल्द ही POCO के MIUI 13 अपडेट मिलेगा। इन चारों फोंस को आने वाले हफ्ते में नया अपडेट मिलना शुरू होगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह बीटा अपडेट होगा या स्टेबल बिल्ड होगा।
Poco M4 Pro 5G स्पेक्स
Poco M4 Pro 5G को भारत में 6.6-इंच FHD + डॉट डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 वाइड कलर सरगम के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 की लेयर के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट मिल रहा है, इसके साथ ही फोन में आपको 8GB तक LPDDR4X रैम भी मिल रही है।
फोन के बैक पर एक 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है, यानि फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इतना ही इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा सेंसर भी मिल रहा है।
Poco M4 Pro 5G 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और, जैसा कि ऊपर बताया गया है, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और बहुत कुछ के साथ 5G कनेक्टिविटी भी मौजूद है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।