स्मार्टफोन बाज़ार में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और हर महीने हम देख रहे हैं कि बाज़ार में नई तकनीक से लैस स्मार्टफोंस बाज़ार में पेश किए जा रहे हैं। 2019 की शुरुआत में ही कई कंपनियां लेटेस्ट स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुकी हैं तो कई ऐसे फोंस हैं जिन्हें बाज़ार में लाना बाकी है। Apple, Google, Samsung, Huawei, के अलावा कई कंपनियां लेटैस्ट फोंस के साथ आने के लिए तैयार हैं। आज हम आपको अपकमिंग मोबाइल्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जल्द बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है या फिर जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है।
Oppo Reno में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है। यह स्टैण्डर्ड एडिशन स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB/128GB, 6GB/256GB और 8GB/256GB वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है, साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते हैं। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और 48MP का यह कैमरा Sony IMX586 सेंसर का उपयोग करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3700mAh की बैटरी मौजूद है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus 14 मई को अपना OnePlus 7 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो कि एक किफ़ायती फ्लैगशिप डिवाइस होगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में वॉटर ड्रॉप नौच, ड्यूल रियर कैमरा और स्नैपड्रेगन 855 प्रॉसेसर मौजूद होगा। इस डिवाइस के साथ ही कंपनी अपना OnePlus 7 Pro भी लॉन्च कर सकती है।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है। यह स्टैण्डर्ड एडिशन स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB/128GB, 6GB/256GB और 8GB/256GB वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है, साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते हैं। Oneplus 7 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और 48MP का यह कैमरा Sony IMX586 सेंसर का उपयोग करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3700mAh की बैटरी मौजूद है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अभी कुछ समय पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि उसने Honor 20 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के लिए 21 मई को लंदन में एक इवेंट को आयोजन किया है और उम्मीद है कि इवेंट के दौरान ही कंपनी अपने अपकमिंग फ़ोन को ला सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर Honor 20 Pro और Honor 20 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का कुछ भी खुलासा नहीं किया है। एक रेंडर में फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है। रेंडर में स्मार्टफोन के टॉप बाएं कॉर्नर में 'क्वॉड कैमरा' सेटअप दिखाई दे रहा है यानी फ़ोन 4 कैमरा से लैस हो सकता है। फ़ोन में LED फ्लैश भी हो सकता है। आप Honor का लोगो भी निचले हिस्से पर देख सकते हैं। डिवाइस को शानदार ग्रेडिएंट कलर स्कीम के साथ देखा जा सकता है।
Motorola Moto RAZR के बारे में कई लीक्स सामने आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। एक लीक के मुताबिक Motorola RAZR (2019) में एक स्क्रीन हो सकती है जो खोले जाने पर 6.2-inches की हो सकती है। साथ ही इसमें 876 x 2142, रेसोल्यूशन 22:9 aspect ratio के साथ Sony Xperia 1 की तुलना में ज़्यादा बड़ी स्क्रीन हो सकती है। एक्सटर्नल डिसप्ले 600 x 800 resolution के साथ 4:3 aspect ratio में भी आ सकती है। Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 855 Mobile Platform की जगह Motorola Snapdragon 710 का भी इस्तेमाल कर सकता है जिससे फ़ोन की कीमत कम राखी जा सकती है।
रूमर्स सामने आ रहे हैं कि जल्द हमें Pixel 3 डिवाइस का Lite वर्जन देखने को मिल सकता है जिसे Pixel 3a के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को पिछले फ्लैगशिप डिवाइस की तरह स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस मेन स्नैपड्रेगन 670 या 710 प्लैटफ़ार्म देखने को मिल सकता है और डिवाइस प्योर एंडरोइड पाई के साथ किफ़ायती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। अभी तक गूगल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और यह भी साफ नहीं हुआ है कि डिवाइस को कब लॉन्च किया जाएगा।
इस समय यह कहना मुश्किल है कि Apple का अगला डिवाइस किस नाम से पेश किया जाएगा लेकिन यह खबरें सामने आ रही हैं कि डिवाइस 5G हैंडसेट नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि इन डिवाइसेज़ को दो नए साइज़ में पेश किया जाएगा और संभावना है कि डिवाइस के डिज़ाइन में कुछ ख़ास अंतर देखने को नहीं मिलेगा।
सैमसंग का इस साल का अगला बड़ा फोन नया Galaxy Note 10 होगा। इस डिवाइस में 3.5mm हैडफोन सॉकेट देखने को नहीं मिलने वाला है और डिवाइस में एक बड़ी स्क्रीन मिलने की भी उम्मीद है। ऐसा हो सकता है कि डिवाइस में नौच के बजाए इन-डिस्प्ले कैमरा देखने को मिले। हालांकि, उम्मीद है कि डिवाइस को अगस्त 2019 तक पेश किया जाए।
Pixel 3 अभी भी एक नया फोन ही है और अगले फोन को अक्तूबर 2019 से पहले देखना मुश्किल है लेकिन फिर भी डिवाइस के बारे में चर्चा होनी शुरू हो गई हैं। ऐसा हो सकता है कि डिवाइस को कंपनी अपने टू-टेक्सचर रियर डिज़ाइन के साथ पेश करे लेकिन अभी कुछ भी कहना काफी जल्दी होगा।
हुवावे के फोल्डेबल फ़ोन Huawei Mate X को जल्द ही 2019 में लॉन्च किये जाने की तैयारी चल रही है। Huawei ऐसा पहला ब्रांड था जिसने Samsung Galaxy Fold के साथ Mobile World Congress 2019 में Huawei Mate X की घोषणा की थी।
Huawei Mate X कंपनी का पहला 5G फ़ोन भी है जिसे कंपनी ने Bailong 5000 5G मॉडेम को Kirin 980 processor से पेअर-अप करके तैयार किया है। फोल्ड करने पर फ्रंट डिस्प्ले 6.6-inch OLED पैनल, 2480 X 1148 रेसोल्यूशन के साथ मिलती है और अनफोल्ड करने पर फ़ोन 8 इंच की डिस्प्ले में 2480 X 2200 रेसोल्यूशन के साथ मिलता है। Samsung Galaxy Fold की तरह ही जिसमें फोल्ड करने पर अंदर दो और डिस्प्ले मिलते हैं, Mate X इसका उल्टा ही है जहाँ एक यूनिफार्म डिस्प्ले के लिए रियर और फ्रंट डिस्प्ले को कंबाइन करना पड़ता है।
Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो यह 6.6 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ आता है जो एक्स्पैंड करने पर 8 इंच डिस्प्ले बन जाती है। Samsung Galaxy Foldable फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। Samsung Galaxy Fold क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन भारत में सैमसंग के एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!