2019 के TOP 10 स्मार्टफोन्स, जो आते हैं बेहतरीन सेल्फ़ी कैमरा के साथ

Updated on 08-Jun-2019

अगर आप भी सेल्फी के दीवाने हैं तो ये आर्टिकल बेशक आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिनका फ्रंट कैमरा या सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स की खासियत का ही हिस्सा है। साथ ही ये सभी मोबाइल फ़ोन्स 2019 में ही लॉन्च किये गए हैं। ये सभी फ़ोन्स शानदार front camera के साथ आते हैं जो की लाजवाब सेल्फी लेते हैं।

आपको इनमें ऐसे भी फ़ोन्स मिलेंगे जो लॉन्च किये गए हैं। कुछ फ़ोन्स तो आपको bezel-less full view के साथ भी मिलेंगे। कुछ में नौच भी आपको मिलता है। इतना ही नहीं, गेमिंग फ़ोन्स भी इनमें शामिल हैं। इनमें Samsung, Redmi  जैसे ब्रांड्स  मिलेंगे। आइये इन फ़ोन्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A70

स्मार्टफोन को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट दे दिया है। अपडेट के साथ स्मार्टफोन में कई बदलाव किये हैं, खासकर डिवाइस के कैमरा में जिससे यूज़र्स और भी बेहतर तरीके से फोटोग्राफी कर सकेंगे। फोन में आपको एक 32MP का प्राइमरी f/1.7 अपर्चर मिल रहा है और साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन में आपको 25W तक की फ़ास्ट चार्जिंग मिल रही है। डिवाइस में आपको एक 11nm प्रोसेस से निर्मित ओक्टा-कोर 2.0GHz वाला क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिल रही है।

VIVO Y17

Vivo की लेटेस्ट पेशकश Y17 में 6.35 इंच की Halo FullView डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो TSMC 12nm FinFET पर तैयार किया गया है और 2.3GHz तक की स्पीड पर क्लोक्ड है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन कम्पनी के फनटच OS 9 पर काम करता है जो एंड्राइड 9.0 पर आधारित है।

कैमरा डिपार्टमेंट में इस फ़ोन में AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल सेंसर है और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। वाइड एंगल कैमरा सेंसर 120-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ आता है हालांकि वास्तव में यह 108 डिग्री कैप्चर करता है। विवो वाई17 के फ्रंट पर 20MP का सेंसर दिया गया है जो AI फेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है और तस्वीरों को इन-बिल्ट कस्टममाइज़ सोल्यूशन के साथ बढ़ाता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W ड्यूल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और नाइन चार्जिंग प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है।

Realme 3 Pro

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 और GPU एड्रेनो 616 के साथ लॉन्च किया गया है जो चिपसेट X15 मॉडेम के साथ स्मूथ कॉल्स ऑफर करता है और साथ ही 4K HDR प्लेबैक सपोर्ट करता है। गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कम्पनी ने हाइपरबूस्ट 2.0 को शामिल किया गया है। बैटरी की बात करें तो रियलमी 3 प्रो में 4045mah की बैटरी मिल रही है जो CABC मोड सपोर्ट करती है जिसके ज़रिए बैटरी लाइफ को 10% तक बढ़ाया जा सकता है। कम्पनी ने डिवाइस में VOOC 3.0 फ़्लैश चार्ज सपोर्ट करता है और बॉक्स में 20W चार्जर भी दिया गया है।

ऑप्टिक्स के तहत Realme 3 Pro में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो सोनी का IMX519 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है। साथ ही डिवाइस के साथ दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसमें मौजूद कैमरा नाईटस्कैप मोड सपोर्ट करता है और साथ ही 960fps स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसके अलावा नए अल्ट्रा HD मोड के ज़रिए 64mp तस्वीरों को क्लिक किया जा सकता है।

साथ ही कैमरा में 4K विडियो रिकॉर्डिंग को शामिल किया गया है और साथ ही यूज़र्स को नया विडियो एडिट फीचर भी मिल रहा है। Realme 3 Pro के फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। डिवाइस में AI फेशियल अनलॉक भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A30

Samsung Galaxy A30 में आपको 6.4-inch Full HD+ (2340 x 1080 pixels) Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ मिलती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन octa-core Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस है और Mali-G71 GPU इसमें दिया गया है। Samsung Galaxy A30 3GB RAM के साथ 32GB इन बिल्ट स्टोरेज / 4GB RAM के साथ 64GB  इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। ऑप्टिक्स में इसमें 16-megapixel प्राइमरी कैमरा f/1.7 aperture के साथ, PDAF, LED फ़्लैश और एक 5-megapixel ultra-wide camera f/2.2 aperture के साथ मिलता है। फ्रंट में फ़ोन में 16-megapixel कैमरा, f/2.0 aperture के साथ है।

Vivo V15 Pro

इस मोबाइल फोन को एक मिडरेंज मोबाइल फोन की तरह भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत Rs 28,990 है। आपको बता देते हैं कि यह दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन है जिसे 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo V15 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अन्य कैमरा जो एक अल्ट्रा वाइड लेंस है भी मिल रहा है, साथ ही आपको एक 5MP का कैमरा डेप्थ सेंसर के तौर पर मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको इस कैमरा के साथ ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है।

Samsung Galaxy S10

सैमसंग के इस फ़ोन में एक फीचर खास है जिसे Instagram Mode कहा जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव इसमें यह है कि फ़ोन की बॉडी के साइड में इसमें रीमैप का ऑप्शन Bixby button के लिए दिया गया है। आप इससे अपने मुताबिक Facebook या WhatsApp जैसे ऐप को लांच करने के लिए रीप्रोग्राम कर सकते हैं। Samsung Galaxy S10+ एक 7-nanometre Exynos 9820 chipset और 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Galaxy S10 3,400 mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है। Galaxy S10 में आपको Pro Grade Camera मिलता है। ड्यूल OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आपको अल्ट्रा-वाइड एंगल के अलावा फिक्स्ड ऑटोफोकस और 10X digital Zoom इस डिवाइस में मिलता है। ट्रिपल कैमरा का इसमें इस्तेमाल किया गया है। वहीँ 10 MP के f/1.9 aperture वाले सिंगल लेंस के तौर पर इसमें फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है।

Oppo K1

Oppo K1 में आपको 6.4 इंच FHD+ डिस्पली  2340 x 1080 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। डिस्प्ले में आपको ड्यू-ड्रॉप नौच फ्रंट में मिलती है जिससे आपको ज़्यादा व्यू एरिया देखने को मिलता है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 660 processor से लैस है और 4GB RAM/ 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में एक 25MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए और ड्यूल 16MP + 2MP रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। Oppo का लेटेस्ट K1 डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको मिलता है।

Redmi Y3

इसकी खासियत ये है कि कंपनी ने Redmi Y3 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया है। फ़ोन में आपको 4,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie OS पर बेस्ड MIUI 10 पर रन करता है। डिवाइस Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 14nm Snapdragon 632 ऑक्टा-कोर SoC दिया गया है, जिसकी स्पीड 1.8GHz पर क्लॉक की गई है। ऑप्टिक्स में 12-मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

Huawe P20 Lite 2019

वैसे तो यह अपकमिंग स्मार्टफोन 2018 में लॉन्च हुए P20 lite का ही वर्ज़न है लेकिन यह एक अपग्रेड वर्ज़न होगा। स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ दिया जा सकता है। ऐसे में नौच नहीं होगा। अबतक की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक डिवाइस फुल स्क्रीन स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.4-इंच की डिस्प्ले  हो सकती है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है।

स्मार्टफोन में Hisilicon Kirin 710 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 4GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है और साथ ही 4,000mAh बैटरी से लैस हो  सकता है। पिछले वर्ज़न के मुकाबले इसकी बैटरी 33% बड़ी दी जा सकती है।

ऑप्टिक्स में स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड-कैमरा सेटअप शामिल हो सकता है, जिसमें 24-मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकंड्री सेंसर और दो कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल के दिए जा सकते हैं। यूज़र्स के लिए सेल्फी स्मार्टफोन के तौर पर इसमें 16-मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है।

Huawei Y9 Prime (2019)

इसमें कंपनी के द्वारा खुद डेवलप किया गया HiSilicon Kirin 710 चिपसेट दिया गया है, जो Mali-G51 MP4 GPU के साथ आता है। Huawei ने Y9 Prime (2019) को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें से पहला वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है और यह USB Type-C पोर्ट के साथ आता है।

Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। खास बात यह हैं कि कैमरा में 8 Scenes के रियल टाइम इमेज ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है। कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऊपर आने में केवल 1 सेकंड लेता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Connect On :