चीनी ऐप्स बैन होने से नहीं रुकेंगे आपके काम, ये ऐप्स हैं दूसरे ऑप्शन

चीनी ऐप्स बैन होने से नहीं रुकेंगे आपके काम, ये ऐप्स हैं दूसरे ऑप्शन
HIGHLIGHTS

ये ऐप्स लेंगे आपके फोन में चीनी ऐप्स की जगह

भारतीय चीनी प्रोडक्टस का कर रहे हैं बहिष्कार

इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि आखिर कौन से एप्स हो सकते हैं चीनी एप्स के अल्टरनेटिव

देश भारत में कोरोना और फिर भारत-चीन बोर्डर पर तनाव के बाद लोगों में भरपूर नाराज़गी है। इसके परिणामस्वरूप देश भर में लोग चीन के बने प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोंस, गैजेट्स, अप्लायंसेज़, मोबाइल ऐप्स आदि का बॉयकॉट कर रहे हैं। हाल ही में भारत सरकार ने TIkTok समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। 

अगर आप अपने फोन से चाईनीज़ ऐप्स को डिलीट कर रहे हैं या आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स बैन हो गए हैं और आप उनके अल्टरनेटिव की तलाश में हैं तो हम आपका यह काम आसान कर देते हैं। आज हम आपको उन ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके फोन में मौजूद चाईनीज़ ऐप्स की जगह ले सकते हैं।

Android और iOS पर ये ऐप्स ले सकते हैं चीनी ऐप्स की जगह

  1. Bolo Indya, Roposo, चिंगारी जैसे ऐप्स TikTok की जगह ले सकते हैं।
  2. ShareChat का उपयोग Helo की जगह किया जा सकता है।
  3. Files by Google का उपयोग कर ShareIt, Xender जैसे ऐप्स से बचा जा सकता है।
  4. Google Chrome को UC Browser की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
  5. Adobe Scan, Microsoft Lens इस समय अधिक इस्तेमाल होने वाले CamScanner की जगह ले सकता है।
  6. B612 Beauty और Filter Camera, Candy Camera का इस्तेमाल कर के BeautyPlus को छोड़ सकते हैं।
  7. ख़रीदारी के लिए Club Factory और Shein जैसे ऐप्स के बजाए Flipkart, Amazon India, Koovs आदि पर जाएँ।
  8. आमतौर पर उपयोग होने वाले App Lock को छोड़कर Norton App Lock अपना सकते हैं।
  9. इसी तरह VivaVideo की जगह KineMaster, Adobe Premier Rush को डाउनलोड करें।
  10. Periscope को LiveMe, Kwai के अलटेरनेट की तरह उपयोग करें।
  11. Google News आपके फोन में UC News की जगह ले सकता है।
  12. Parallel Space की जगह App Cloner का उपयोग कर सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo