सबको छोड़ दिया पीछे iPhones हैं दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन, देखें टॉप 10

सबको छोड़ दिया पीछे iPhones हैं दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन, देखें टॉप 10
HIGHLIGHTS

iPhone दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है

दुनिया के टॉप 10 स्मार्टफोन लिस्ट में 10 में से 7 स्मार्टफोन मॉडल iPhone हैं

आईफोन के अलावा सिर्फ शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स ने ही टॉप 10 में जगह बनाई है

स्मार्टफोन बाजार में हर साल हजारों नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। कई छोटी और बड़ी कंपनियां ग्राहकों को अपने बेहतरीन मॉडल देने की कोशिश करते हैं। इतने सारे स्मार्टफोन मॉडल में ग्राहक अपने बजट के हिसाब से बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। हालांकि जब बात आती है Top 10 Smartphones तो आपको बता देते है कि दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक होना किसे पसंद नहीं है? लेकिन आप कैसे जानते हैं कि कौन से फोन सबसे लोकप्रिय हैं? आज हम आपको बताने वाले हैं। 

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है। रिपोर्ट में 2021 में बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोंस की लिस्ट दिखाई गई है, जो iPhones को इस लिस्ट का बादशाह दिखा रही है। जैसा कि देखा जा सकता है, 10 में से 7 स्मार्टफोन मॉडल iPhone मॉडल हैं। iPhone के अलावा सिर्फ Xiaomi  और सैमसंग के स्मार्टफोन्स ने ही टॉप 10 में जगह बनाई है। 2021 के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानना चाहते हैं? तो आइए शुरू करते हैं और देखते हैं कि आखिर लोगों को किन किन स्मार्टफोंस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। 

यह भी पढ़ें: Realme 9 Pro Plus एक नए एडिशन में हुआ लॉन्च, गेमर्स के लिए है तोहफा

दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन-

iPhone 12

iPhone 12 अभी दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है। iPhone 12 अपने से पहले आए फोंस के जैसे ही सम्मान बनाए रखने में कामयाब रहा है। 2019 का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन iPhone XR था और 2020 का सबसे लोकप्रिय फोन iPhone 11 था।

iPhone 12 प्रो मैक्स

2020 का सबसे महंगा iPhone iPhone 12 Pro Max पॉपुलर स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। iPhone 12 प्रो मैक्स स्मार्टफोन ने कुछ नए दिलचस्प कैमरा फीचर्स के साथ आकर सभी को चौंका रहा है।

iPhone 12 Pro max

iPhone 13

2021 में Apple ने 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। 6.1 इंच का iPhone 13 ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है iPhone 13 2021 दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें: 20 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi का धुआंधार फोन, बजट सेगमेंट में फोन को देगा सीधी टक्कर

iPhone 12 प्रो

iPhone 12 Pro 2021 में चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। फोन साइज़ के मामले में iPhone 12 प्रो मैक्स से थोड़ा छोटा है।

iPhone 11

इस विचार को बदलते हुए कि यदि आप दुनिया में सबसे लोकप्रिय फोन बनना चाहते हैं, तो आपको लेटेस्ट होना चाहिए, iPhone 11 लोकप्रियता की सूची में पांचवें स्थान पर है। Apple ने इस स्मार्टफोन को 2019 में लॉन्च किया था। लेकिन ग्राहकों के बीच मांग अभी भी बहुत बड़ी है।

iPhone 11

सैमसंग गैलक्सी ए12

सैमसंग गैलक्सी A12 दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय फोन में सैमसंग का एकमात्र स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस बजट फोन ने कम कीमत में अच्छे फीचर्स देकर कंपनी ने लोगों के दिल को जीत लिया है। सैमसंग गैलक्सी A12 सेल के मामले में छठे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Bachchan Pandey इस दिन हो रही है OTT पर रिलीज़, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे

शाओमी रेडमी 9ए

Redmi 9A दुनिया के दस सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में एकमात्र एंट्री लेवल फोन है। Xiaomi द्वारा 2020 में इस फोन को लॉन्च करने के बाद यह दर्शकों के बीच पसंदीदा बन गया। लोकप्रियता के मामले में फोन 7वें स्थान पर है।

iPhone SE 2020

Apple का एकमात्र किफायती iPhone, iPhone SE 2020 लिस्ट में 8वें स्थान पर है। यह iPhone का स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन है। हालांकि iPhone SE का डिजाइन दूसरे iPhones जैसा ही है, लेकिन इसका प्रोसेसर काफी फास्ट है और इसके फीचर्स ज्यादा एडवांस हैं।  

Redmi 9

iPhone 13 प्रो मैक्स

Apple के एक और डिवाइस ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स की लिस्ट में जगह बनाई है। iPhone 13 प्रो मैक्स 2021 का सबसे महंगा iPhone था। लेकिन इसके बावजूद फोन टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में जगह बना चुका है।

यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाले फोंस पर Amazon दे रहा है तगड़ा ऑफर, 14 अप्रैल तक चल रही है सेल

शाओमी रेडमी 9

Xiaomi का कम कीमत वाला स्मार्टफोन Redmi 9 दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन की लिस्ट में दसवें स्थान पर है। 2020 में लॉन्च हुआ यह फोन लो बजट सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Moto G52 को ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo