नए जियो फोन की बात से जियो के कर्मचारियों ने किया इनकार

नए जियो फोन की बात से जियो के कर्मचारियों ने किया इनकार

वेबसाइट पर आ रही कई रिपोर्ट के मुताबिक नए जियोफोन पर काम हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक नए जियो फोन पर फेसबुक और यूट्यूब ऐप चलता है. हालांकि जियो के कर्मचारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

पहली बात, जियोफोन ने हमेशा फेसबुक और यूट्यूब ऐप्स को सपोर्ट किया है. इसका खुलासा अगस्त में 4G फीचर फोन को प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराने के समय ही किया गया था. साथ ही जियोफोन रिटेलर ब्रोशर के माध्यम से भी इसकी पुष्टि की गई थी. जियोफोन प्री इंस्टॉल फेसबुक और यूट्यूब ऐप के साथ नहीं आता लेकिन आप इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

दूसरी बात जो जियो के कर्मचारियों ने पुष्टि की कि कथित नए जियोफोन की इमेज और वीडियो, जो बड़े डिस्प्ले और गोलाकार किनारों से लैस एक टेस्टिंग डिवाइस था, जो सिर्फ जियो के कर्मचारियों के लिए प्रारंभिक डिजाइन के रूप में लाया गया था. वास्तविक जियोफोन जो कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है उसका इमेज  इस आर्टिकल में मेन इमेज(मुख्य इमेज ) के तौर पर दिखाया गया है.

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जियोफोन  USB टिथरिंग को सपोर्ट करता है. हालांकि, जियो के कर्मचारियों ने डिजिट से कहा है कि टिथरिंग फीचर USB या Wi-Fi फाइनल डिवाइस यानि कि जो कस्टमर्स के लिए उपलब्ध किया गया है उसमें नहीं है. हां बाद में शायद ये फंक्शन इस डिवाइस में अपडेट किये जा सकते हैं.

जियोफोन, जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो वीडियो, जियो गेम्स, जियो चैट, फेसबुक वेब एप, यूट्यूब वेब एप, गूगल मैप्स, फ़ायरफ़ॉक्स, क्रोम के साथ ही और भी कई ऐप को सपोर्ट करता है. ये कुछ नया नहीं है और काफी समय से इसके बारे में जानकारी है.

ये डिवाइस व्हाट्सऐप को सपोर्ट नहीं करता है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक Kai OS टीम जल्द ही 4G फीचर फोन पर ऐप लॉन्च करने के लिए व्हाट्सऐप से बातचीत कर रही है. यूजर्स के पास अलग से जियोफोन टीवी केबल खरीदने का ऑप्शन होगा, जिससे आप फोन के डिस्प्ले को टेलीविजन स्क्रीन पर मिरर करने में सक्षम होंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली से पहले जियोफोन के 6 मिलियन उपभोक्ताओं तक पहुंचने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग का दूसरा दौर शुरू हो जाएगा.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo