Realme 9 Pro+ 5G को लेकर सामने आई सबसे धांसू खबर, फरवरी में होगी इंडिया में एंट्री

Updated on 27-Jan-2022
HIGHLIGHTS

Realme Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G भारत में फरवरी में डेब्यू करेंगे

Realme 9 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट होगा

Realme 9 Pro+ में MediaTek डाइमेंसिटी 920 5G SoC होने की पुष्टि की गई है

Realme ने अपनी आगामी Realme 9 Pro सीरीज की डिटेल्स साझा की हैं जिसे वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। अगर अटकलों पर विश्वास किया जाए, तो Realme Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G भारत में फरवरी में डेब्यू करेंगे। कंपनी द्वारा जारी एक टीज़र ने यह भी पुष्टि की कि कौन सा प्रोसेसर इन फोन्स में नजर आने वाला है। चीनी टेक कंपनी द्वारा एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में, यह उल्लेख किया गया था कि अगली पीढ़ी की रियलमी 9 प्रो सीरीज़ एक ऑल -5G डिवाइस होने वाला है, इसके अलावा Realme 9 प्रो+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G चिपसेट को पेश करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

रियलमी 9 प्रो+ (Realme 9 Pro+) के स्पेक्स और रेंडर्स स्मार्टफोन के भारतीय लॉन्च (India launch) से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इससे पहले रियलमी इंडिया (realme India) के हैड Madhav Sheth ने 91mobiles को बताया था कि Realme 9 Pro series मॉडल की भारतीय कीमत Rs 15,000 (India price) के अंदर रहेगी। Realme 9 Pro+ के स्पेक्स में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 5G SoC और ट्रिपल कैमरा सेटअप (triple camera) शामिल होगा। इसी स्मार्टफोन (smartphone) के साथ कंपनी Realme 9 Pro को भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free 

Realme 9 series दो वेरिएंट के साथ आता है जिसमें Realme 9 Pro और 9 Pro+ आएंगे। Realme 9 Pro+ को फुलस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले और नेरो बेज़ेल्स के साथ लाया जाएगा। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा।

फोन के बैक पर रेकटंगुलर कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसके साथ एक LED फ्लैश भी होगी। डिवाइस में 50MP OIS सेन्सर को जोड़ा जाएगा। रियलमी की ब्रांडिंग को बॉटम में वर्टिकली रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

फोन के दाईं ओर पॉवर बटन को रखा जाएगा जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर को जगह दी जेयगी। रेंडर से पता चला है कि Realme 9 Pro+ को मिडनाइट ब्लैक कलर में लाया जाएगा, साथ ही डिवाइस अरोरा ग्रीन और सनराइज़ ब्लू ह्यू में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 9 Pro+ मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC  द्वारा संचालित होगा और इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा। फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 6.43 इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी।

यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें

फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50MP का कैमरा मिलेगा और इसे 8MP व 2MP का शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Realme 9 Pro+ में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :