Moto X Force: कभी न टूटने वाली “Shatterproof” QHD डिस्प्ले के साथ लॉन्च

Moto X Force: कभी न टूटने वाली “Shatterproof” QHD डिस्प्ले के साथ लॉन्च
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ड्रोइड टर्बो 2 के अंतरराष्ट्रीय वैरिएंट के रूप में कंपनी ने नया स्मार्टफ़ोन Moto X Force लॉन्च किया है. जिसे कभी न टूटने वाली QHD डिस्प्ले के साथ बाज़ार में उतारा गया है.

मोटोरोला ने गुरूवार को अपने नए स्मार्टफ़ोन Moto X Force को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन हाल ही लॉन्च हुए मोटोरोला ड्रोइड टर्बो 2 का अंतरराष्ट्रीय रूप है. मोटोरोला ने कहा है कि इस स्मार्टफोन को अभी UK, के साथ साथ लैटिन अमेरिका, EMEA, और APAC में लॉन्च किया गया है और यह इन सभी जगहों पर नवम्बर में मिलना शुरू हो जाएगा.

मोटोरोला ने अपने UK के ब्लॉग पर घोषणा करते हुए कहा कि इसके 32GB वैरिएंट की कीमत GBP 499 (लगभग Rs. 49,900) और 64GB वैरिएंट की कीमत GBP 534 (लगभग Rs. 53,400) रखी गई है.

स्मार्टफोन में 5.4-इंच की QHD 1440×2560 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. और कंपनी का दावा है कि इसकी डिस्प्ले “Shatterproof” है जिसे तोडा नहीं जा सकता है. यानी आप इसकी डिस्प्ले को कितनी ऊपर से फेंक दें इसकी डिस्प्ले टूटेगी नहीं. बता दें कि डिस्प्ले को एल्युमीनियम रिजिड कोर से बनाया गया है, साथ ही यह फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन और ड्यूल लेयर टचस्क्रीन पैनल से बनी हुई है. इसके साथ ही स्मार्टफोन वाटर-रिपेलेंट नैनो कोटिंग के साथ आया है.

स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2Ghz की स्पीड देता है इसके साथ ही इसमें आपको 3GB की LPDDR4 रैम मिल रही है. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि स्मार्टफ़ोन आपको 32GB और 64GB दो वैरिएंट्स में आया है. और इसके दोनों ही वैरिएंट्स में आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक का इजाफा कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 3760mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. और कंपनी का दावा है कि स्मार्टफ़ोन में दी गई बैटरी मिक्स इस्तेमाल करने पर भी 2 दिन का बैटरी बैकअप देती है. और बैटरी क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करती है.

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है बता दें कि स्मार्टफ़ोन में फेज डिटेक्ट ऑटोफोकस, इसके अलावा 5 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ लॉन्च हुआ है.

स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. यह चौंकाने वाली बात है कि स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट नहीं है. फ़ोन 4G LTE को भी सपोर्ट करता है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo