केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन

केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

भारत में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन

7000mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत है ये

Tecno का यह फोन है इस फीचर के साथ बेस्ट ऑप्शन

आपके भी पुराने स्मार्टफोन (old smartphone) की बैटरी बहुत परेशान कर रही है या बिना पॉवर बैंक के इसे लेकर चलना मुमकिन नहीं है तो आप भी एक नए फोन की तलाश में होंगे। यूं तो आजकल बाज़ार में हर स्मार्टफोन में कम से कम 5000mAh या 6000mAh की बैटरी मिल जाती है लेकिन आज हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन (best smartphone) के बारे में बता रहे हैं जो 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसे खरीदने के लिए करीब Rs 13000 अदा करने होंगे। चलिए जानते हैं Tecno (टेक्नो) के इस स्मार्टफोन के बारे में…यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स हैं ये, कीमत जानकर पड़ जायेंगे हैरानी में

इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) दमदार 7000एमएएच बैटरी, 18डब्‍लू के ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्ज के साथ: पोवा 2 (Pova 2) सेगमेंट में पहला Smartphone है जोकि असाधारण 7000एमएएच (7000mAh) की बैटरी प्रदान करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर Smartphone से लंबे समय के लिए बिना किसी बाधा के कई काम किए जा सकते हैं। इस बड़ी बैटरी में 46 दिनों का स्‍टैण्‍डबाय,233 घंटों का म्‍यूजिक प्‍लेबैक एवं 49 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है। पोवा में बेहतर ड्युअल आइसी दक्षता एवं टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ इन-बॉक्‍स 18डब्‍लू ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्जर दिया गया है जोकि 7000एएमएच (7000mAh) की बिग बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। यह भी पढ़ें: इंतज़ार ख़त्म! आज लॉन्च हो रहा है 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का Redmi 10 Prime, जानें फीचर्स और कीमत

tecno pova 2

इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) सुपरफास्‍ट हीलियो जी85 गेमिंग प्रोसेसर: Tecno पोवा 2 हीलियो जी85 ऑक्‍टाकोर 2.0गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से पावर्ड है जिसे माली-जी52 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। यह उत्‍कृष्‍ट ग्राफिक क्रंचिंग देता है और इसे हैवी गेमिंग के लिए भी उपयुक्‍त बनाता है। इन-बिल्‍ट हाइपरइंजन गेम Tecnoलॉजी शानदार इमेज क्‍वालिटी, स्‍मूद गेम-प्‍ले है और डेडिकेटेड गेमर्स को अबाध कनेक्टिविटी देती है। साथ ही तीव्र रिस्‍पॉन्‍स रेट के साथ अपने रोज के कामों को आसानी से कर सकते हैं। शानदार अनुभव के लिए अन्‍य गेमिंग फीचर्स में गेम स्‍पेस 2.0, गेम वॉयस चेंजर, सिस्‍टम टर्बो 2.0 शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Amazon Sale: भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें आज 4K अल्ट्रा HD TV

प्रोफेशनल इमेजेस के साथ 48एमपी एआइ क्‍वाड रियर कैमरा: पोवा 2 (Pova 2) में एफ1.79 अपर्चर के साथ 48 एमपी का एआइ क्‍वाड कैमरा दिया गया है जोकि शानदार गुणवत्‍ता की तस्‍वीरें खींचता है। इसमें 2एमपी का मैक्रो लेंस और 2एमपी का डेफ्‍थ लेंस भी है जिससे किसी भी डिटेल्‍स को मिस किए बिना अल्‍ट्रा एचडी शॉट्स लेने में मदद मिलती है। रियर कैमरा में क्‍वाड फ्‍लैश अंधेरे में भी चमकदार तस्‍वीरें लेने में सक्षम बनाता है। इसका मैक्रो, डेफ्‍थ एवं एआइ लेंस यूजर के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाता है। 2के क्‍यूएचडी टाइम-लैप्‍स, आई ऑटोफोकस,वीडियो बोके, स्‍लो मोशन एवं दूसरे यूजर-केंद्रित मोड्स कैमरा के इस्‍तेमाल को बेहतर बनाते हैं। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स कर लेंगे ये रीचार्ज तो हो जाएगी एक साल की टेंशन खत्म, मिल रहा है 740GB तक डाटा

tecno pova 2

8MP का सेल्‍फी कैमरा,ड्युअल फ्रंट फ्‍लैश के साथ: नए पोवा Smartphone में एफ2.0के अपर्चर के साथ  8एमपी का डॉट-इन एआइ सेल्‍फी कैमरा है। इसे ड्युअल फ्‍लैशलाइट्स का सपोर्ट मिला है जोकि कम रौशनी में भी अद्भुत फोटोग्राफी और 2के वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए उपयुक्‍त है। फ्रंट कैमरा 2एक्‍स जूम के साथ स्टिल फोटोग्राफी के कई फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं सीधे 5 फोंस को महंगा कर बैठा है आज Xiaomi

शानदार व्‍यूइंग के लिए इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) 6.9" एफएचडी+डॉट-इन डिस्‍प्‍ले: पोवा 2 में बड़ा 6.9" एफएचडी+ डिस्‍प्‍ले है। 90% स्‍क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ, पोवा 2 (Pova 2) का एफएचडी डिस्‍प्‍ले एंटरटेनमेंट के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। टाइनी डॉट-इन डिजाइन के साथ 386 पीपीआइ पिक्‍सेल डेंसिटी एवं 480 निट्स ब्राइटनेस स्‍क्रीन को गेम्‍स खेलने, वीडियोज देखने या फिर ई-लर्निंग, मीटिंग्‍स आदि जैसी ऑनलाइन ऐक्टिविटीज करने के लिए उपयुक्‍त बनाती है। 2के+ अल्‍ट्रा-क्लियर रिजॉल्‍यूशन को 180गीगाहर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट का साथ मिला है। ब्रांड की नई जीरो स्‍क्रीन के साथ इसका आधुनिक एवं खूबसूरत लेआउट शानदार ग्रिप देता है और इसे एक लक्‍जुरियस लुक प्रदान करता है। यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स

साइड फिंगर-प्रिंट सेंसर एवं फेस अनलॉक 2.0 के साथ मजबूत सिक्‍योरिटी: Tecno पोवा 2.0 एक स्‍लीक साइड फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस है जिसका इस्‍तेमाल कॉल्‍स लेने, पिक्‍चर खींचने, अलार्म बंद करने के लिए किया जा सकता है। साइड फिंगर प्रिंट सेंसर अनलॉक में 0.24 सेकंड का फास्‍ट अनलॉक है। फेस अनलॉक 2.0 क्‍लोजड आई प्रोटेक्‍शन एवं स्‍क्रीन फिल इन लाइट को सक्षम बनाती है ताकि अपने उपयोक्‍ताओं की डेटा एवं प्राइवेसी की रक्षा की जा सके। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo