M-tech TEZ4G स्मार्टफोन भारत में Rs 4,999 की कीमत में लॉन्च हो चुका है. यह फोन पूरे देश में 20,000 से ज़्यादा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है तथा कई ई-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेज़न, स्नेपडील, फ्लिप्कार्ट, शॉपक्लूज़, पेटीएम आदि पर उपलब्ध है. M-tech TEZ4G स्मार्टफोन गोल्डन और ब्लैक कलर के वेरिएंट में उपलब्ध है. Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट
M-tech TEZ4G में 5 इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले मौजूद है जो 854 x 480 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है तथा 2.5D के ड्रैगनट्रेल प्रोटेक्शन के साथ आती है. यह हैंडसेट 1.3 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कैमरे के मामले में, इस स्मार्टफोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, WiFi 802.11 b/g/n, A-GPS, माइक्रो-USB, GPRS/ EDGE सपोर्ट करता है.
M-tech TEZ4G स्मार्टफोन 2400mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 11 घंटे का टॉकटाइम और 216 घंटे का स्टैंडबाई टाइम डिलीवर करती है.
TEZ 4G VoLTE स्मार्टफोन सुपर फ़ास्ट डाटा कनेक्टिविटी से लेकर पॉवरफुल प्रोसेसर, बट्टर और कैमरा सभी मामले में एक बढ़िया पैकेज ऑफर करता है. इसका ड्रैगनट्रेल ग्लास इसे ड्यूरेबिलिटी देता है, यह स्टन्निंग कर्व्ड डिज़ाइन और OTG सपोर्ट करता है. TEZ सस्ते दाम में अच्छे फीचर्स ऑफर करता है. Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट