TENAA ने किया Meizu के नए फोंस की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा
Meizu के इन तीनों आगामी डिवाइसेज़ में Meizu 15 Plus सबसे महंगा डिवाइस होगा और अधिक स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा।
Meizu के Meizu 15 लाइनअप के बारे में चीन की रेगुलेटरी TENAA ने पुष्टि की है और अब हम जानते हैं कि ये आगामी फोंस किन स्पेसिफिकेशंस से होंगे लैस। Meizu के तीनों नए डिवाइसेज़ के बारे में बात करें तो Meizu 15 Lite सबसे बेसिक डिवाइस होगा और Meizu 15 में डुअल कैमरा शामिल किया जाएगा। इसके अलावा Meizu 15 Plus में एक बड़ी QHD डिस्प्ले मौजूद होगी। तीनों डिवाइसेज़ के फ्रंट पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा।
Meizu 15 Lite में 5.46 इंच की IPS LCD स्क्रीन मौजूद होगी जो फुल HD रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी। डिवाइस के चिपसेट में ओक्टा-कोर CPU मौजूद होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz होगी और यह डिवाइस तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एक वेरिएंट में 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज मौजूद होगा वहीं बाकी दो वेरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज तथा 6 GB रैम और 128 GB उपलब्ध होंगे। Flipkart: होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
इस डिवाइस में 12 MP का सिंगल रियर कैमरा मौजूद होगा जो 10-LED फ़्लैश और PDAF से लैस होगा, वहीं सेल्फी के लिए डिवाइस 20 MP का कैमरा दिया जाएगा। Meizu 15 Lite में 3,000 mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.2 नौगट पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट करेगा और मैट ब्लैक, ब्रश ब्लैक और मैट गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
Meizu 15 में 5.46 इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा जो फुल HD रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। इस डिवाइस के दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज।
इस डिवाइस में भी 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, लेकिन इसके बैक पर 12 MP और 20 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो PDAF और क्वैड-LED फ़्लैश से लैस होगा। 2,940 mAh की बैटरी से लैस यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन को ब्रश ब्लैक, ब्रश गोल्ड, ब्रश ब्लू और सेरामिक वाइट कलर विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा।
Meizu 15 Plus तीनों डिवाइसेज़ में सबसे पॉवरफुल डिवाइस होगा जो 5.95 इंच की AMOLED स्क्रीन से लैस होगा और इसकी डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल होगा। इसके अलावा इसके चिपसेट में ओक्टा-कोर CPU ही मौजूद होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5 GHz होगी। Meizu 15 Plus में भी Meizu 15 जैसा कैमरा सेटअप दिया जाएगा और यह डिवाइस 3,430 mAh की बैटरी से लैस होगा। Meizu 15 Plus को मैट ब्लैक, मैट गोल्ड, ब्रश ब्लैक और वाइट कलर में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि Meizu 15 Plus तीनों डिवाइसेज़ में सबसे महंगा होगा।
फीचर्ड इमेज पुराने Meizu 15 Plus की है।