रिलायंस Jio, एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया सेलुलर ने मेगा स्पेक्ट्रम ऑक्शन में भाग लेने के लिए आवेदन किया
इस ऑक्शन में 2,354.55 MHz स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा. इस ऑक्शन का मोप अप Rs. 5.66 लाख करोड़ होने की उम्मीद है.
एयरटेल, वोडाफ़ोन इंडिया, रिलायंस Jio और आईडिया सेलुलर ने भारत में सबसे बड़े टेलीकॉम स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए आवेदन किया है. यह मेगा स्पेक्ट्रम ऑक्शन 1 अक्टूबर से शुरू होगा. उपर दिए गए टेलीकॉम कंपनियों के अलावा इस मेगा ऑक्शन में रिलायंस कम्युनिकेशन, एयरसेल और टाटा टेलीसर्विसेज ने भी भाग लिया है. इस ऑक्शन में 2,354.55 MHz स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा. इस ऑक्शन का मोप अप Rs. 5.66 लाख करोड़ होने की उम्मीद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
यह 2300mAh एयरवेव, सात बांड्स में टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध होगी- 700mAh, 800mAh, 900mAh, 1800mAh, 2100mAh, 2300mAh और 2500mAh. इस ऑक्शन के टाइमटेबल को देख कर तो यही लगता है कि इसकी नकली नीलामी की डेट 26 से 27 सितम्बर होगी और असल ऑक्शन 1 अक्टूबर को शुरू होगा.
इस ऑक्शन में भाग लेने वाले ऑपरेटर्स को पेमेंट देने के लिए इनस्टॉलमेंट्स का ऑप्शन भी मिलेगा, वैसे वह एक साथ ही पूरा पैसा दे सकते हैं. 1GHz बैंडविड्थ के नीचे का एयरवेव जितने वाले सर्विस प्रोवाइडर को 25 प्रतिशत अपफ्रंट देना होगा और उससे उपर जितने वाले सर्विस प्रोवाइडर को 50 प्रतिशत अपफ्रंट देना होगा.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस