तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलेगा वाई-फाई और इंफोटेंटमेंट सिस्टम

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

गति के मामले में यह ट्रेन शताब्दी से तेज है

भारतीय रेलवे ने अपनी आधुनिकतम प्रीमियम ट्रेन तेजस में यात्रा के दौरान यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मुहैय्या कराएगी. इस ट्रेन में वाई फाई, इंफोटेंटमेंट सिस्टम, LED टीवी, CCTV जैसी कई अन्य नवीन सुविधाएं मौजूद होंगी. 

इस ट्रेन की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है. गति के मामले में यह शताब्दी से तेज है. इस ट्रेन में 13 कोच हैं. सभी कोच में स्वचालित दरवाजे लगे हुए हैं. यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन मुंबई से कोंकण चलेगी. 

यह ट्रेन हर हफ्ते मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 5 बजे कोंकण के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन में एक एग्जीक्यूटिव क्लास कोच मौजूद है. इसके अलावा 12 अन्य AC चेयर कार मौजूद हैं. 

इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया Rs. 2,680 खाने के साथ और  Rs. 2,525 बिना खाने के यात्री को चुकाने होंगे. वही  AC चेयर कार में खाने के साथ Rs 1,280 और बिना खाने के Rs. 1,155 किराया निश्चित किया गया है. 

इमेज सोर्स

Connect On :