Flipkart पर Tecno Days Sale हुई शुरू, Tecno के इन तगड़े फोंस पर मिल रहा है 20% तक का डिस्काउंट

Updated on 12-Feb-2021
HIGHLIGHTS

टेक्नो पोवा, टेक्नो कैमॅन 16, टेक्नो स्पार्क 6 गो और टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर पर भारी छूट और ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

यह सेल फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू होगी और 12 से 15 फरवरी 2021 तक चलेगी

ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने देश भर में वैलेंटाइंस डे वीक के जज्बे का जश्न मनाने के लिए आज से  “टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज” सेल के शुभारंभ की घोषणा की। टेक्नो ब्रैंड की ओर से की गई यह नई पहल अपनी तरह का पहला ऑफर है, जो टेक्नो के फैंस को टेक्नो  के लोकप्रिय प्रॉडक्ट्स की रेंज पर तरह-तरह की आकर्षक डील्स देता है। टेक्नो के प्रॉडक्ट्स स्पार्क, कैमॅन और पोवा की फ्लिपकार्ट पर सेल 12 से 15 फरवरी तक चलेगी। अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को मजबूत बनाने के लिए  ब्रैंड की मंशा ई-कॉमर्स चैनल पर इस तरह की सेल नियमित रूप से लगाने की है। 

इस ब्रैंड ने भारत में अपने प्रॉडक्ट्स की बिक्री की शुरुआत करीब चार साल पहले की थी। इन सालों में टेक्नो ने मजबूती से विकास दर्ज किया है। इसने 10 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत के टॉप 6 ऑफलाइन स्मार्टफोन प्लेयर्स में अपनी जगह बनाई है। हाल में ही में ब्रैंड ने भारत में टेक्नो 8 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ता पाने की उपलब्धि का जश्न मनाया है जोकि टेक्नो की सबसे आगे रहने की ब्रैंड फिलॉस्फी को मजबूती से सत्यापित करती है। टेक्नो के प्रॉडक्ट का सिद्धांत सेग्मेंट फर्स्ट के फीचर्स पर टिका है। इन सिद्धांतों ने टेक्नो को भारत में किफायती कीमतों में बजट और मिड-हाई स्मा र्टफोन सेगमेंट में लगातार आगे बढ़ने में सक्षम बनाया है। 

टेक्नो के अनस्टॉपेबल डेज उपभोक्ताीओं को प्यार का जश्न  मनाने का अनोखा और बेमिसाल अवसर देते हैं। इन डेज का लाभ उठाकर उपभोक्ता अपने प्रियजनों को टेक्नो पोवा, टेक्नो कैमॅन 16, टेक्नो स्पार्क 6 गो और टेक्नो  स्पार्क पावर 2 एयर जैसे उनके मनपसंद स्मार्टफोन दे सकते हैं। यह स्मार्टफोन कीमतों में आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है।

टेक्नो  अनस्टॉपएबल डेज सेल के मुख्य आकर्षण –

टेक्नो स्मार्टफोन्स, जो आपको भीड़ से अलग खड़ा करते हैं:

  • 11499 रुपये की कीमत पर मिलने वाला टेक्नो कैमॅन 16 स्मार्टफोन 12 हजार से कम कीमत की रेंज में सबसे किफायती 64 एमपी के क्वॉड कॉम, आई ऑटो फोकस फीचर और TAIVOS™ से पावर्ड एआई से लैस अल्ट्रा नाइट लेंस के साथ मिलते हैं। इस डिवाइस में 6.8 एचडी+ डॉट-इन-डिस्प्ले है, जो पूरी तरह से 16 एमपी एआई फ्रंट कैमरा और लाइट सेंसर  के साथ एकीकृत है। स्मार्टफोन मीडिया टेक हीलियो जी 70 प्रोसेसर से पावर्ड है, जो हाइपर इंजन फास्ट एआई परफॉर्मर है।  यह फीचर गेमिंग और रोजाना फोन का मजबूती से इस्तेमाल के लिए बेस्ट है। यह फोन 5,000 एमएच की हैवी ड्यूटी बैटरी तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है।
  • टेक्नो पोवा ने मौजूदा समय में सबसे प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन का ताज बरकरार रखा है। इस फोन में यूजर्स को 6000 एमएएच बैटरी, 18 वॉट के ड्यूल आईसी फास्ट चार्जर, 6.8 डॉट इन डिस्प्ले और 4जीबी एलपीडीडीआर4x रैम के साथ हीलियो जी-80 प्रोसेसर ऑफर किया जाता है। यह फोन आप सिर्फ 10499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को एआई क्वॉड रियर कैमरा (16एमपी + 2एमपी + 2एमपी + एआई लेंस) के साथ 8 एमपी का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। 
  • टेक्नो स्पार्क 6 गो भारत में लोकप्रिय स्पार्क सीरीज का पहला सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन होने का दावा करता है, जिसमें यूजर्स को 4जीबी + 64जीबी की स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.52 एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले, 5000 एमएच की विशाल बैटरी मिलती है। यह 13 एमपी के ड्यूल रियर कैमरे के साथ ड्यूल फ्लैशलाइट से लैस है, जिससे कम रोशनी में काफी क्रिस्टल क्लियर फोटो खींची जा सकती है। इसमें माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैश के साथ 8 एमपी का एआई सेल्फी कैमरा भी है।
  • उपभोक्ता टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर फोन के साथ अपने  वैलेंटाइंस डे की खुशियों में और स्पाोर्क ला सकते हैं। इसमें अपनी श्रेणी को पारिभाषित करने वाले फीचर्स, जैसे एआई पावर चार्जिंग और सेफ चार्जिंग के साथ 6000 एमएच की बैटरी, 6.95 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले और 13 एमपी का एआई पावर्ड क्वॉड कैमरा है। इसमें अपनी श्रेणी को पारिभाषित करने वाले स्टीरियो साउंड के साथ डबल ड्युअल स्पीकर्स केवल 7,999 रुपये की कीमत में मिलते हैं। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध हैं।
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :