5000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 9T हुआ इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च

Updated on 20-Jun-2022
HIGHLIGHTS

Tecno Spark 9T इस देश में हुआ लॉन्च

ट्रिपल कैमरा से लैस है Tecno Spark 9T

लगभग Rs 14,600 से शुरू होती है Tecno Spark 9T की कीमत

Tecno Spark 9T कंपनी की Spark 9 series के तहत नया स्मार्टफोन है। नया Spark 9T मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा और एलईडी फ़्लैश का साथ दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 2022 के अंत तक 20-25 शहरों में शुरू हो जाएगा 5G, कीमत भी होगी 10 गुना कम, देखें डिटेल्स

Tecno Spark 9T को अभी नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है और फोन दो वेरिएंट 4GB और 64GB स्टॉरिज तथा 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ आया है। फोन की कीमत क्रमश: NGN 78,300 (लगभग Rs 14,600) और NGN 88,000 (लगभग Rs 16,400) है। फोन को एटलांटिक ब्लू, टरकियूस सियान, आइरिस पर्पल और कोकोआ गोल्ड रंगों में पेश किया गया है। 

Spark 9T में 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आई है। फोन के फ्रन्ट कैमरा को टियरड्रॉप नौच में रखा गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G37 द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते स्मार्टफोन बाजार में मचने वाली है धूम, लगातार लॉन्च हो रहे हैं इतने फोंस…

डिवाइस के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 13 एमपी का मुख्य कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ सेन्सर और एक AI लेंस शामिल है। फोन में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। स्मार्टफोन Android 12 OS के साथ मिलकर HiOS 8.6 UI पर काम करता है। 

Spark 9T में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडिओ जैक मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :