Tecno ने Spark Series एक और बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 9T के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसे नाइजीरियाई स्पार्क 9T से अलग डिज़ाइन और स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को आप चार अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, आप इसे ब्लू, Cyan, पर्पल और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं। हालांकि इन कलर ऑप्शन के अलावा फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहतरीन नजर आने वाला कैमरा है, फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा सेटअप मिल रहा है। स्पार्क 9टी की अन्य कुछ खसियतों की बात करें तो आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी, एफएचडी+ एलसीडी स्क्रीन और मीडियाटेक हेलियो जी35 चिपसेट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…
https://twitter.com/TecnoMobileInd/status/1552543910949691392?ref_src=twsrc%5Etfw
Tecno ने अपने इस फोन की कीमत इंडिया के बाजार में 9,299 रुपये तय की है। हालांकि आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह लॉन्च प्राइस कुछ ही दिनों के लिए मान्य है। इस फोन को Amazon India के माध्यम से 6 अगस्त को सेल के लिए लाया जाने वाला है।
Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की LCD स्क्रीन मिल रही है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले के साथ आपको 60Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। इसी डिस्प्ले पर आपको एक 8MP का कैमरा भी मिल रहा है, जो वाटरड्रॉप नॉच पर है। इतना ही नहीं, इस फोन मेमम आपको एक 50MP का रियर कैमरा मिल रहा है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 2MP का पोर्ट्रेट लेंस और एक AI लेंस भी है।
यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स
फोन में आपको MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिल रहा है, इसे 4GB रैम की सपोर्ट है, इसके अलावा फोन में आपको 64GB की स्टॉरिज भी मिल रही है। फोन में आपको 7GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल रही है, इसके अलावा आप इसकी स्टॉरिज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा भी सकते है। यहाँ आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है।
फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है, इसके अलावा फोन को IPX2 रेटिंग भी मिली हुई है, जो फोन को स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाती है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको एंड्रॉयड 11 के साथ HiOS 7.6 का सपोर्ट भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स