Tecno Spark 9 भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। यह पहला Spark 9 सीरीज का फोन है जो देश में लॉन्च हुआ है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो टियरड्रॉप नौच के साथ आती है। डिस्प्ले को HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। डिवाइस Android 12 OS के साथ ये HiOS UI पर काम करती है।
Spark 9 हीलयो G37 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल रहा है जिससे डिवाइस में कुल 11GB रैम मिलती है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
फोन के बैक पर 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मिलती है। डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल रहा है। डिवाइस को DTS पॉवर्ड स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक का साथ दिया गया है।
Spark 9 को भारत में Rs 9,499 (~$119) की कीमत में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की पहली सेल 23 जुलाई को Amazon India पर शुरू होगी। इसी दिन प्लेटफॉर्म पर Prime Day 2022 सेल शुरू होगी। डिवाइस को इन्फिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर कलर में पेश किया जाएगा।