Tecno Spark 9 भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत, सेल की तारीख और सभी फीचर्स

Updated on 18-Jul-2022
HIGHLIGHTS

Tecno Spark 9 सीरीज भारत में हुई लॉन्च

5000mAh की बैटरी से लैस है Tecno Spark 9

Tecno Spark 9 सीरीज में ये हैं दो फोंस

Tecno Spark 9 भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। यह पहला Spark 9 सीरीज का फोन है जो देश में लॉन्च हुआ है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो टियरड्रॉप नौच के साथ आती है। डिस्प्ले को HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। डिवाइस Android 12 OS के साथ ये HiOS UI पर काम करती है। 

यह भी पढ़ें: iPhone 13 पर मिल रहा 10000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट, देखें अब कितनी रह गई है iPhone 13 की कीमत

Spark 9 हीलयो G37 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल रहा है जिससे डिवाइस में कुल 11GB रैम मिलती है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। 

फोन के बैक पर 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मिलती है। डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल रहा है। डिवाइस को DTS पॉवर्ड स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक का साथ दिया गया है। 

Spark 9 को भारत में Rs 9,499 (~$119) की कीमत में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की पहली सेल 23 जुलाई को Amazon India पर शुरू होगी। इसी दिन प्लेटफॉर्म पर Prime Day 2022 सेल शुरू होगी। डिवाइस को इन्फिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर कलर में पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale: iQOO Z6 5G, iQOO Neo 6 5G से लेकर इन फोंस पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Spark 9 series सीरीज में Spark 9T और Spark 9 Pro शामिल हैं। हालांकि, इस समय यह साफ नहीं है कि इन्हें और किस देश में लॉन्च किया जाएगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :