भारत में हुई Tecno Spark 8T लॉन्च की पुष्टि, जानें कब एंट्री लेगा भारत में यह डिवाइस
15 दिसंबर को लॉन्च होगा Tecno Spark 8T
15 दिसंबर दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए आएगा Tecno Spark 8T
जानें Tecno Spark 8T से जुड़ी अब तक की मिली जानकारी
Tecno Spark 8T को Tecno India ने हाल ही में टीज़ किया है। नई जानकारी से खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन को 15 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को भारत में अमेजन इंडिया (Amazon India) पर सेल किया जाएगा।
Spark 8T के लिए 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। अमेज़न इंडिया के लैंडिंग पेज से फोन के डिज़ाइन और मुख्य स्पेक्स की पुष्टि हुई है।
Spark 8T को वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन को स्टाइलिश रियर डिज़ाइन दिया जाएगा। डिवाइस के बैक पर स्कवेयर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और यह क्वाड-LED फ्लैश के साथ आया है। फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस Atlantic Blue, Turquoise Cyan, Cocoa Gold, और iris Purple रंगों में पेश किया जाएगा।
Tecno Spark 8T स्पेक्स
Tecno Spark 8T में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9, पिक्सल डेंसिटी 401ppi, ब्राइटनेस 500nits और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.30 प्रतिशत होगा। डिवाइस हीलिओ G35 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।
Spark 8T में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसके साथ ड्यूल फ्लैश दी जाएगी। फोन के बैक पर 50MP प्राइमरी कैमरा, AI लेंस और फ्लैश यूनिट दी जाएगी। डिवाइस को DTS साउंड सपोर्ट दिया जाएगा।