11 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ ये धाकड़ फोन, 48MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी

11 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ ये धाकड़ फोन, 48MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी
HIGHLIGHTS

टेक्नो स्पार्क 8 प्रो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है

Tecno Spark 8 Pro फोन की सेल 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे Amazon India पर शुरू होगी

टेक्नो के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है

Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 8 Pro लॉन्च कर दिया है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। कंपनी इस फोन को लॉन्च ऑफर के तहत 10,599 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका देने जा रही है। फोन की सेल 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे से Amazon India पर शुरू होगी। 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के अलावा इस टेक्नो फोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

यह भी पढ़ें: Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर

टेक्नो स्पार्ट 8 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फोन में कंपनी 6.82 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दे रही है। फोन में मिलने वाली डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ आती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। चार कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 7 New Year Edition हुआ लॉन्च, जानें रेड कलर के अलावा क्या है इसमें खास 

कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2-मेगापिक्सल का लेंस और एक AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती

इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5000mAh की बैटरी है। यह बैटरी 33W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OS की बात करें तो Tecno का यह स्मार्टफोन Android 11 के बाहर HiOS 7.6 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्पों के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा, बड़ी बैटरी वाला Motorola का फोन Flipkart पर मिल रहा है बेहद सस्ता

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo