मात्र 8 हजार में लॉन्च हुआ 16GB RAM और Dual Stereo Speakers वाला तगड़ा फोन, पहली सेल में बम्पर ऑफर!
Tecno ने अपनी स्पार्क सीरीज में एक और नए स्मार्टफोन - Tecno Spark 20C की घोषणा की है।
लॉन्च ऑफर के तहत कम्पनी 1000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है।
यह हैंडसेट दिखने में बिल्कुल एक फ़ैन्सी आईफोन प्रो जैसा लगता है।
Tecno ने भारतीय बाजार में अपनी स्पार्क सीरीज में एक और नए स्मार्टफोन – Tecno Spark 20C की घोषणा की है। नया स्पार्क 20C एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलिओ जी36 प्रोसेसर से लैस है। आइए इस नए फोन की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।
Tecno Spark 20C: Price, Availability
इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 8GB+ 128GB कन्फ़िगरेशन के लिए 8,999 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत कम्पनी 1000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इस हैंडसेट को 7,999 रुपए की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, हर खरीद के साथ कम्पनी OTTPlay का 5,604 रुपए वाला सालाना सब्स्क्रिप्शन भी दे रही है। Spark 20C एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न के जरिए 5 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे मैजिक स्किन ग्रीन (लेदर), मिस्ट्री व्हाइट, एल्पेनग्लो गोल्ड और ग्रैविटी ब्लैक कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Gmail को चुनौती देने आ रहा Xmail, क्या Google का दबदबा होगा खत्म? जानिए क्या है Elon Musk का प्लान
Unmatched Choice Unlike The Others – Meet #TECNOSpark20C, your next smarter choice!
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 27, 2024
Starting at just ₹7,999* | Sale starts 5th March, 12PM on @amazonIN.
Get Notified: https://t.co/kj9spKOYRC#TECNOSmartphones #MakeASmarterChoice pic.twitter.com/kiZ8lcqutK
Spark 20C: Specifications
यह हैंडसेट दिखने में बिल्कुल एक फ़ैन्सी आईफोन प्रो जैसा लगता है। इस डिवाइस में 6.6 इंच की सेंटर पंच-होल डिस्प्ले मिलती है। यह LCD पैनल HD+ रिज़ॉल्यूशन (1612 x 720 पिक्सल) और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह स्क्रीन एप्पल के डायनेमिक आइलैंड जैसा फीचर भी ऑफर करती है जिसे ‘डायनेमिक पोर्ट’ कहा जाता है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें एक ऑक्टा-कोर CPU दिया है। चिपसेट को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी AI सेंसर मिलता है। फ्रन्ट पर 8MP सेल्फी शूटर दिया है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi SU7 EV: MWC 2024 में Xiaomi ने दिखाया Tesla को टक्कर देने वाला स्वैग
कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन ड्यूल सिम, 4G, वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, GNSS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के साथ आता है। किफायती होने के बावजूद भी इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर चलता है। आखिर में डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile