16GB RAM वाला सस्ता Tecno Spark 20 भारत में लॉन्च, एक साल के लिए 19 OTT का सब्स्क्रिप्शन FREE!
Tecno Spark 20 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
भारत में इस फोन की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है।
टेक्नो का यह नया हैंडसेट 6.6-इंच HD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है।
Tecno Spark 20 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले दिसंबर 2023 में ग्लोबली पेश किया गया था। यह मीडियाटेक के चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट के कैमरा डिपार्टमेंट में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम और बैक और फ्रन्ट दोनों पर ड्यूल LED फ्लैश यूनिट मिलता है। आइए इसके सभी स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डालें।
Tecno Spark 20 Price, Availability
भारत में इस फोन की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। इसे साइबर व्हाइट, ग्रैविटी ब्लैक, मैजिक स्किन 2.0 (ब्लू) और निऑन गोल्ड कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। देश में यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर 2 फरवरी, दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Unveiling #TheUncompromised side with #TECNOSpark20 ⚡️
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 30, 2024
Ready to make the switch?
Sale starts February 2nd, 12 Noon IST.
Get seamless streaming of 19 OTTs worth ₹4,897 free on @ottplayapp.
Get Notified: https://t.co/atAvCTQeJt#TECNOSmartphones pic.twitter.com/6Y1Moa2k3r
यह भी पढ़ें: 10 हजार के अंदर लॉन्च हुआ 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला धमाका फोन, फीचर्स एकदम तगड़े!
टेक्नो ने यह भी घोषणा की है कि यह प्रत्येक टेक्नो स्पार्क 20 मॉडल की खरीद पर 4,897 रुपए का OTTPlay सब्स्क्रिप्शन एक साल के लिए मुफ़्त में ऑफर कर रहा है जिसमें 19 OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और Fancode आदि का एक्सेस शामिल है।
Spark 20 Specifications
टेक्नो का यह नया हैंडसेट 6.6-इंच HD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह फोन मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम को अतिरिक्त 8GB के साथ वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS 13 के साथ आता है।
ऑप्टिक्स के लिए स्पार्क 20 में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसका फ्रन्ट कैमरा एक 32MP सेंसर से लैस है। इस हैंडसेट में एप्पल के डायनेमिक आइलैंड की तरह काम करने वाला टेक्नो का डायनेमिक पोर्ट सॉफ्टवेयर फीचर भी शामिल है जो डिस्प्ले के टॉप पर सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास देखा जा सकता है। इसका पॉप-अप बार नोटिफिकेशन्स और अन्य अलर्ट्स जैसे चार्जिंग स्टेटस, कॉल स्टेटस आदि दिखाता है।
यह भी पढ़ें: Realme 12 Pro Plus vs Poco X6 Pro: कौन है बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन?
इसके अलावा यह फोन एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस 4G, वाईफाई, GNSS और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह स्मार्टफोन IP53 रेटिंग भी ऑफर करता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile