23 मार्च को लॉन्च होगा Tecno Spark 10 Pro, साथ ही एंट्री ले सकता है Spark 10 5G

23 मार्च को लॉन्च होगा Tecno Spark 10 Pro, साथ ही एंट्री ले सकता है Spark 10 5G
HIGHLIGHTS

Spark 10 5G को भी Pro मॉडल के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है

23 मार्च को लॉन्च होगा Spark 10 Pro 5G

Spark 10 Pro को ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक रंगों में पेश किया जाएगा

इस महीने की शुरुआत में, Tecno ने ग्लोबल मार्केट के लिए Spark 10 Pro की अनाउंसमेंट की थी। अब एक नए ट्वीट के मुताबिक, Spark 10 series का पहला फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। 23 मार्च को Spark 10 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा।। Spark 10 5G को भी Pro मॉडल के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

इसे भी देखें: Airtel Vs Jio Vs Vi: 296 रुपये में किसके प्लान बेनेफिट्स हैं बेस्ट?

पोस्टर के मुताबिक, Tecno ने दोनों स्मार्टफोंस को टीज़ किया है। Spark 10 Pro को ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक रंगों में पेश किया जाएगा। एक अलग रियर डिजाइन के साथ दिखाई देने वाला ब्लू मॉडल Tecno Spark 10 5G हो सकतअ है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Spark 10 5G में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा, 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा, डायमेंसिटी चिपसेट, 8GB रैम, 128GB स्टॉरिज, 5,000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

tecno spark 10 pro

Tecno Spark 10 Pro Specs

Tecno Spark 10 Pro में 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जो FHD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फोन के फ्रन्ट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ आएगा। फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ दो ऑक्सिलियरी कैमरा कैमरा और एक ड्यूल-LED फ़्लैश मिलेगी। 

इसे भी देखें: आईफोन 15 प्रो मैक्स में होंगे अब तक के सबसे पतले स्क्रीन बेजल्स, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Spark 10 Pro हीलियो G88 चिपसेट से लैस होगा और इसे 8GB रैम व 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS 12.6 पर चलेगा।  

Spark 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिलेगा। डिवाइस की भारतीय कीमत 12,000 रुपये (~$145) होगी। 

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले जान लें Galaxy F14 5G की कीमत, बजट मिड-रेंज फोंस को देगा टक्कर

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo