TECNO ने पेश किया 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाला धाकड़ फोन SPARK 10 Pro, इतनी है कीमत

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

TECNO ने पेश किया 16जीबी रैम और 32मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ SPARK 10 Pro फोन महज 12,499 रुपये में; पेश की नई स्पार्क 10 यूनिवर्स सीरीज

TECNO SPARK 10 universe में आपको मैमोरी फ्यूजन के जरिए 16जीबी रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है

TECNO SPARK 10 Pro फोन 24 मार्च 2023 से आपको आपके पास के रिटेल टचपॉइंट पर 12,499 रुपये की कीमत पर मिलने लगेगा

प्रीमियम टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो ने आज भारत में अपना नया फ्यूचरिस्टिक स्पार्क 10 यूनिवर्स (SPARK 10 universe) को भारत में लॉन्च किया है। टेक्नो 70 वैश्विक बाजारों में सक्रिय है। कंपनी की नई सीरीज स्पार्क 9 सीरीज का अपग्रेड है, जिसे पिछले साल 'ऑल-राउंडर स्पार्क पोर्टफोलियो' के तहत लॉन्च किया गया था। स्पार्क 10 यूनिवर्स सीरीज 'मेक इट बिग' फिलॉसफी पर अधारित है, जिसके तहत स्पार्क 10 यूनिवर्स को पेश किया गया है, जो अपने सेगमेंट में सेल्फी फोन में एक नए युग की शुरुआत करता है। इस फोन में आपको स्लीक और ट्रेंडी डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलता है। यूनिवर्स फोन 4 स्मार्टफोंस का समावेश है, जो SPARK 10 Pro, SPARK 10 5G, SPARK 10 C और SPARK 10 है।               

इस सीरीज का पहला प्रॉडक्ट SPARK 10 Pro है, जिसे 12,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। TECNO SPARK 10 Pro फोन 15 हजार के सेगमेंट में पहला फोन है जो 16जीबी रैम (मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी 2.1 के जरिए), 128जीबी रोम और 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लीयर फ्रंट कैमरा के साथ आता है। स्मार्टफोन 0.8um के छोटे पिक्सेल आकार को 1.6um के बड़े पिक्सेल आकार में संश्लेषित करता है।     

इसे भी देखें: 6G को लेकर PM Modi की क्या है योजना, इन बिंदुओं से समझिए

स्पार्क 10 यूनिवर्स के लॉन्च अवसर पर टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, उपभोक्ताओं की मांग हमेशा बढ़ती होती रहती है, और स्मार्टफोन कंपनियों को ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने और उन्हें हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए काफी तेज गाति से काम करने की आवश्यकता होती है। हमारी नई स्पार्ट 10 यूनिवर्स सीरीज भारत के युवाओं के लिए डिजाइन की गई है, जिनके लिए स्मार्टफोन उनकी प्राइमरी स्क्रीन हैं और वे विभिन्न प्रकार के कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पिक्चर, वीडियो और ओटीटी स्ट्रीमिंग शामिल हैं। ऐसे कार्यों को करने के लिए उपभोक्ताओं को हाई रैम क्षमता वाले स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है। स्पार्क 10 प्रो की पेशकश के साथ हम 15 हजार से कम कीमत में 16 जीबी रैम के साथ स्टाइलिश डिजाइन और शानदार इन-हैंड फील वाले फोन की पेशकश कर रहे हैं। हमारा फोकस है कि हम उपभोक्ताओं को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले प्रीमियम प्रॉडक्ट्स अग्रेसिव प्राइस रेंज में पेश करते रहे।''

स्पार्क 10 प्रो एएसडी मोड और 3डी एलयूटी तकनीक द्वारा समर्थित एडवांस्ड 50MP एआई कैमरा सपोर्टिड करता है। इसके परिणामस्वरूप आपको फोन के कैमरा से प्राकृतिक शॉट्स प्राप्त होते हैं जो पूरी तरह से त्वचा की टोन के अनुकूल होते हैं। इंटेलिजेंट ब्यूटी मोड के साथ, स्मार्टफोन शानदार पोर्ट्रेट तस्वीरें प्रदान करता है।  

इसे भी देखें: Nothing Ear (2) Vs Nothing Ear (1) के 3 सबसे खास फीचर्स की तुलना में कौन जीतेगा बैटल?

इसके अलावा स्मार्ट सुपर नाइट फिल्टर और सुपर नाइट एल्गोरिद्म के साथ-साथ डुअल फ्लैशलाइट के साथ, स्पार्क 10 प्रो रात की फोटोग्राफी में कई स्तरों तक सुधार करता है, जिससे हर फ्रेम और तस्वीर पहले से कहीं ज्यादा साफ हो जाती है। यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों लूनर एक्लिप्स, पर्ल व्हाइट और स्टेरी ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
 
TECNO SPARK 10 Pro फोन 24 मार्च 2023 से आपको आपके पास के रिटेल टचपॉइंट पर 12,499 रुपये की कीमत पर मिलने लगेगा।

इसे भी देखें: iQOO Z7 5G के लॉन्च के बाद iQOO Z6 5G की कीमत में भारी कटौती, घर ले जाएँ बेहद सस्ता

TECNO SPARK 10 Pro की मुख्य बातें

15 हजार के सेगमेंट में 16जीबी रैम के साथ मिलेगा अल्ट्रा फास्ट स्मार्टफोन एक्सपीरियंस  

मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ स्पार्क 10 प्रो में 128 जीबी रोम और 16 जीबी रैम (8 जीबी एक्सटेंडेड रैम) है। क्रिएटर्स और गेमर्स को सीमाओं को आगे बढ़ाने की इच्छा के लिए हाई टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है जो अपेक्षाओं को पार करती है। ऐसे में उन्हें 16जीबी  रैम के साथ फोन में फास्ट ऐप रिस्पॉन्स, स्मूथर गेम प्ले और फास्टर स्क्रॉलिंग मिलती है।8GB वर्चुअल रैम के साथ इसकी 8GB LPDDR4x रैम किसी भी तरह के मल्टी टास्किंग काम को पूरा करने के लिए काफी है। इस तरह फोन में आपको 16GB तक की रैम मिलती है। 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज आपको हर पल फास्ट डाटा एक्सपीरियंस देती है। SPARK 10 Pro में मीडियाटेक हीलियो जी88 के साथ ऑक्टो कोर प्रोसेसर है जिसमें दो आर्म कॉर्टेक्स-ए75 सीपीयू हैं जो 2 गीगाहर्ट्ज तक काम करते हैं। MediaTek HyperEngine 2.0 के साथ क्लब किया गया और TECNO के GameTurbo Algorithm द्वारा सुपरचार्ज किया गया SPARK 10 Pro आपको अनमैच्ड गेमिंग और एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता है।   

32MP बिगर सेल्फी कैमरा

सेल्फी के दीवानों के लिए तैयार किए गए स्पार्क 10 प्रो में 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा है। इसके अतिरिक्त, स्पार्क 10 प्रो फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर डुअल सॉफ्ट लाइट से लैस है। इसमें बिल्ट इन 10 लक्स सॉफ्ट लाइट बिल्कुल सही मात्रा में फ्लैश प्रदान करती है जो चमकती नहीं है। सॉफ्ट लाइट की इंटेंसिटी को अलग-अलग  लाइटनिंग कंडीशन में तीन लेवल तक एडजस्ट किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यूजर्स को हमेशा सही सेल्फी मिले, किसी भी ओवरएक्सपोजर को सुपर फ्लैशलाइट एल्गोरिथम द्वारा तुरंत ठीक किया जाता है, ताकि पृष्ठभूमि और विषय के बीच चमक का संतुलन प्राप्त किया जा सके। यह सब आपको SPARK 10 Pro के सेल्फी कैमरा में मिलता है।  

इसे भी देखें: अब घर बैठे पाएँ नया SIM कार्ड, Vodafone Idea ने लॉन्च किया Self-KYC, देखें सबसे आसान प्रॉसेस

50MP हाई रिजॉल्यूशन फोटोग्राफी सिस्टम अधिक डिटेल्ड शॉट्स प्रदान करता है

स्पार्क 10 प्रो एएसडी मोड और 3डी एलयूटी तकनीक द्वारा संचालित एक एडवांस्ड 50MP एआई इनेबल्ड कैमरा प्रदान करता है, जो प्राकृतिक शॉट्स लेता है जो पूरी तरह से त्वचा की टोन के अनुकूल होते हैं। इंटेलिजेंट ब्यूटी मोड के साथ, स्पार्क 10 प्रो त्रुटिहीन और बेहतरीन पोर्ट्रेट शॉट प्रदान करता है। इसके अलावा स्मार्ट सुपर नाइट फिल्टर्स और सुपर नाइट एल्गोरिदम के साथ-साथ डुअल फ्लैशलाइट के साथ स्पार्क 10 प्रो रात की फोटोग्राफी के प्रदर्शन में सुधार करता है, जिससे हर फ्रेम और तस्वीर साफ हो जाती है। स्पार्क 10 प्रो में आपको स्मार्ट फोकस मिलता है जिससे आप अपनी जिदंगी के हर क्षण को खूबसूरती के साथ कैप्चर कर सकते हैं।

बड़ी डिस्प्ले देती है बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस

स्पार्क 10 प्रो में आपको बड़ी 6.8" FHD ऑप्टिमाइज्ड साइज्ड डिस्प्ले मिलती है। वहीं अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और DCI-P3 रंग के साथ मिलकर ये सभी चीजें फोन में बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देती हैं। फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 270Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आती है। हैवी यूसेज के दौरान भी फोन को लंबे टाइम तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा TECNO SPARK 10 Pro Android 13 पर बेस्ड HiOS 12.6 के साथ सॉफ्टवेयर में यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाता है।  

इसे भी देखें: Flipkart के भारी डिस्काउंट के बाद इतना सस्ता मिल रहा है Apple AirPods Pro

स्लीक यूथफुल डिजाइन

स्पार्क 10 प्रो में आपको स्टेरी ग्लोस बैक पैनल मिलता है जो बहुत ग्लोसी है। फोन को आसानी से लंबे टाइम तक ग्रिप करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। ड्यूल कैमरा और स्मार्ट फ्लैशलाइट एक फ्लैगशिप ट्रिपल रिंग का निमार्म करते हैं जो देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है। फोन के एज फ्लैट हैं। फोन को स्टेरी ब्लैक, लूनर एक्लिप्स और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।

इसे भी देखें: 29 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Moto G13, 10-12 हजार में आने वाले फोंस को देगा टक्कर

Connect On :