Tecno ने भारत में अपना नया नवेला पोवा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह मूल रूप से पिछले साल नाइजीरिया में ब्रांड के पहले 5G फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। 5G क्षमता के साथ इस फोन में आपको Dimensity 900 चिपसेट मिल रहा है, जो फोन को ताकत प्रदान करता है। डिवाइस के अन्य मुख्य आकर्षण में इसकी 120Hz स्क्रीन, बैक पैनल पर एक 50MP कैमरा का मेन कैमरा और एक 6000mAh की बैटरी है, जो फोन को पावर देने के काम करती है। फोन में आपको बेस्ट परफॉरमेंस के लिए कुल 11GB रैम के लिए मेमोरी फ़्यूज़न तकनीक का भी सपोर्ट दिया जा रहा है। जिसका एक हिस्सा वर्चुअल है। अब जब फोन भारत में आ गया है, तो इसकी स्पेक्स, फीचर और प्राइस पर आइए एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
Tecno Pova 5G में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.95-इंच का डिस्प्ले दी गई है। हालांकि यह LCD टाइप का होता है। डुअल-एलईडी फ्लैश द्वारा सपोर्ट के साथ फोन में एक 16MP सेल्फी शूटर दियाजा रहा है, जो सेंटर में देखा जा सकता है।
बैक पर फोन में एक मेन कैमरा PDAF के साथ एक 50MP सेंसर दिया गया है, और इसके साथ एक 2MP सेंसर और एक AI लेंस भी फोन में मौजूद है। सॉफ्टवेयर ऑनबोर्ड Android 11 आधारित HiOS 8 है। इसके अलावा फोन में आपको 11 5G बैंड सपोर्ट, 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ डाइमेंसिटी 900 चिप मिल रहा है। फोन में एक मेमोरी फ्यूजन सुविधा भी है जो आपको वर्चुअल रैम को 11GB तक बढ़ाने के लिए इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करने देती है।
यह भी पढ़ें: Jio का किफ़ायती लैपटॉप JioBook Window 10 पर करेगा काम, इस साल के आखिर तक हो सकता है लॉन्च
इसके अलावा Tecno Pova 5G में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 18W चार्जर के साथ आती है। बाकी स्पेक शीट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी, डीटीएस-समर्थित स्पीकर, जेड-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। हालांकि फोन में आपको एफएम रेडियो सपोर्ट भी मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
Tecno POVA 5G की भारत में कीमत 19,999 रुपये है और यह 14 फरवरी से अमेज़न के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। हालांकि इसके साथ आपको लॉन्च ऑफर के तौर पर एक 1,999 रुपये की कीमत वाला पावर बैंक फ्री में दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल