Tecno इस हफ्ते अपनी Pova 5 series के तहत दो नए स्मार्टफोंस Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro को लॉन्च करने वाला है। ये स्मार्टफोंस अपने यूनिक डिजाइन के कारण काफी चर्चा में हैं। इनमें पीछे की तरफ Arc लाइटिंग दी गई है। ये डिवाइसेज भारत में 11 अगस्त यानि कल एंट्री लेने वाले हैं। Tecno की यह स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबल बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। अब हम इसके भारतीय लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं और ऐसे में कुछ डिटेल्स सामने आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus स्मार्टफोंस में आ रही Green Line की दिक्कत, अब Lifetime FREE में स्क्रीन बदलकर देगी कंपनी
कंपनी ने पुष्टि की है कि यह अपकमिंग Pova 5 series को शुक्रवार, 11 अगस्त को भारत में रिलीज करेगा। आगे बताया गया कि यह तीन दिन का शोकेस इवेंट दिल्ली में DLF Avenue Mall में रखा जाएगा। अगर आप इस प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले ही इसका अनुभव लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही मौका होगा।
Pova 5 series के साथ-साथ कंपनी द्वारा दूसरे गैजेट्स भी पेश करने की उम्मीद है। इस लाइनअप में संभावित तौर पर TWS ईयरफोंस भी शामिल हो सकते हैं। जब ये स्मार्टफोंस लॉन्च हो जाएंगे तो आप इन्हें Amazon से खरीद सकेंगे।
Tecno Pova 5 की ग्लोबल कीमत देखते हुए इसकी कीमत लगभग 13000 रुपए रखी जा सकती है, जबकि दूसरी ओर Tecno Pova 5 Pro की कीमत 16000 के आसपास होने की उम्मीद है। ध्यान दें कि ये कीमतें केवल अनुमानित हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह सही न मानें।
ग्लोबल वेरिएंट के आधार पर देखें तो Tecno Pova 5 में LED लाइट्स तो नहीं लगाई गई हैं लेकिन यह एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है जिसे कंपनी "3D Turbo Mecha" पैनल कहती है। वहीं दूसरी ओर Tecno Pova 5 में Infinix GT 10 Pro की तरह LED लाइट डिजाइन को फॉलो किया गया है। इसके बैक पर मल्टी-कलर LED लाइट्स दी गई हैं जो गेमिंग, इनकमिंग कॉल्स, नोटिफिकेशंस और लो-बैटरी वॉर्निंग्स के दौरान ऑन होती है। कंपनी ने इस फीचर को "Arc Interface" नाम दिया है।
यह भी पढ़ें: UPI Lite से अब 200 के बजाए 500 रुपए तक भेज सकेंगे बिना UPI पिन के, RBI ने बढ़ाई पेमेंट लिमिट
ये स्मार्टफोंस ग्लोबली लॉन्च हो गए हैं, इसलिए हमें इनके स्पेक्स पहले से ही पता चल चुके हैं। कंपनी Tecno Pova 5 को 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलिओ G99 चिपसेट, 6000 mAh बैटरी आदि के साथ भारत में पेश कर सकती है। वहीं दूसरी ओर Pova 5 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 50MP मेन कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।