7000mAh बैटरी वाला Tecno Pova 3 जल्द होगा लॉन्च, देगा realme, Redmi को पूरी टक्कर
Tecno Pova 3 पर चल रहा है काम
Rs 10,999 में पिछले साल आया था Tecno Pova 2
7000mAh बैटरी से लैस होगा Tecno Pova 3
पिछले साल अगस्त में टेक्नो (Tecno) ने अपना Tecno Pova 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे 7000mAh बैटरी के साथ 46 दिन का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करने का दावा किया था। स्मार्टफोन (smartphone) की कीमत Rs 10,999 रखी गई थी। अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी सीरीज़ का अगला फोन Tecno Pova 3 जल्द ही बाज़ार में उतारेगी।
टेक्नो पोवा 3 (Tecno Pova 3) को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच (Geekbench) पर देखा गया है। गीकबेंच (Geekbench) लिस्टिंग के मुताबिक, डिवाइस को Tecno LF7 कोडनेम के साथ सर्टिफिकेशन मिला है। अगला स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 3 (Tecno Pova 3) नाम से एंट्री लेगा। अभी तक कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: Oppo F19s को खरीद सकते हैं तगड़े डिस्काउंट के साथ, Flipkart दे रहा है फोन पर धांसू ऑफर
टेक्नो पोवा 3 की अनुमानित स्पेसिफिकेशन (Tecno Pova 3 expected specs)
टेक्नो पोवा 3 (Tecno Pova 3) स्मार्टफोन को एंडरोइड के लेटेस्ट ओएस एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करेगा। फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट (mediate helio G88 chipset) द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 6GB रैम मिलेगी। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा और फोन में 7,000एमएएच (7,000mAh) की बैटरी मिलेगी। डिवाइस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और फोन में साइड पैनल पर पॉवर बटन दिया जाएगा।
टेक्नो पोवा 2 स्पेक्स (Tecno Pova 2 Specs)
पोवा 2 (Pova 2) सेगमेंट में पहला Smartphone है जोकि असाधारण 7000एमएएच की बैटरी प्रदान करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर Smartphone से लंबे समय के लिए बिना किसी बाधा के कई काम किए जा सकते हैं। इस बड़ी बैटरी में 46 दिनों का स्टैण्डबाय,233 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक एवं 49 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है। पोवा में बेहतर ड्युअल आइसी दक्षता एवं टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ इन-बॉक्स 18डब्लू ड्युअल आइसी फ्लैश चार्जर दिया गया है जोकि 7000एएमएच की बिग बैटरी को तेजी से चार्ज करता है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते Amazon Prime Video, SonyLiv, Netflix पर देखें ये वेब सीरीज़…