भारत में लॉन्च हुआ Tecno का नया बजट फोन Pova 3, गेमिंग के शौकीनों के लिए खास है यह फोन…

Updated on 20-Jun-2022
HIGHLIGHTS

Tecno Pova 3 भारत में हुआ लॉन्च

दो वेरिएंट में आया है Tecno Pova 3

Tecno Pova 3 की शुरुआती कीमत है Rs 11,499

Tecno Pova 3 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि गेमिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया किफायती स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि यह भारत में 7,000mAh बैटरी के साथ आया पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G88 SoC द्वारा संचालित है और इसे Mali G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 6.9 इंच की फुल HD+ डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिवाइस को 25 मई को फिलीपींस में भी लॉन्च किया गया था। 

यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाला Tecno Spark 9T हुआ इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च

Tecno Pova 3 की भारतीय कीमत और उपलब्धता

Tecno Pova 3 को Amazon पर लिस्टेड किया गया है। फोन के 4GB रैम + 64GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 11,499 है जबकि 6GB रैम + 128GB स्टॉरिज वेरिएंट भी में भी आया है। फोन को ईको ब्लैक और टेक सिल्वर रंगों में खरीद जा सकता है। 

Tecno Pova 3 की स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की फुल HD+ डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G88 SoC द्वारा संचालित है और इसे Mali G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन को 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है जिसे आप मेमोरी फ्यूजन तकनीक से 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Tecno Pova 3 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसके साथ एक क्वाड फ़्लैश दी गई है। डिवाइस के फ्रन्ट पर 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। फोन में 7,000mAh की बैटरी मिल  रही है जो 14 घंटे का गेमिंग टाइम डिलीवर करती है। डिवाइस को 33W फ़्लैश चार्जर दिया गया है जो 40 मिनट में 50 प्रतिशत का बैकअप देता है। 

यह भी पढ़ें: 2022 के अंत तक 20-25 शहरों में शुरू हो जाएगा 5G, कीमत भी होगी 10 गुना कम, देखें डिटेल्स

इमर्सिव गेमिंग एक्स्पीरीयन्स के लिए स्मार्टफोन को Z-axis लीनियर मोटर के साथ फिट कियायग आया है जो 4D वाइब्रेशन देता है। डिवाइस को DTS टेक्नोलॉजी द्वारा ड्यूल स्टीरियो स्पीकर को साथ दिया गया है। स्मार्टफोन को लैग-फ्री गेमिंग और रीड्यूस पॉवर कंजम्पशन के लिए Panther Engine 2.0 का साथ दिया गया है। Tecno Pova 3 को ग्रेफ़ाइट कूलिंग सिस्टम का साथ दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :