भारत में Tecno Pova 3 के लॉन्च की तारीख हुई लीक, 7,000mAh बैटरी के साथ आएगा फोन

Updated on 18-Jun-2022
HIGHLIGHTS

20 जून को लॉन्च होगा Tecno Pova 3

Tecno Pova 3 में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी

कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है टीज़र

नया Tecno Pova 3, 7,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G88 SoC द्वारा संचालित होगा और नए फोन को 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। Tecno Pova 3 का Amazon India का लेंडिंग पेज लाइव है और दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक फोन के रिलीज और उपलब्धता की जानकारी के लिए नोटिफ़ाई मई के बटन पर क्लिक कर सकते हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र साझा किया है जिससे Pova series के नए फोन के बारे में अधिक जानकारी मिली है। 

यह भी पढ़ें:  Mirzapur 3 के बारे में पंकज त्रिपाठी ने दी ये जानकारी, कालीन भैया आएंगे वापिस?

Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे Mali-G52 GPU और 6GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस के स्टॉरिज का उपयोग कर के मेमोरी को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 128GB स्टॉरिज मिल रहा है और इसे गेमिंग-फ़्रेंडली Z-एक्सिस लीनियर मोटर दिया गया है। स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी और फोन को ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का साथ दिया जाएगा। 

Tecno Pova 3 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा शामिल  होगा। 

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते कहीं नहीं जाना है बाहर तो घर बैठे देख सकते हैं ये नई फिल्में और वेब सीरीज

Tecno Pova 3 को मई में PHP 8,999 (लगभग Rs 13,300) की कीमत में लॉन्च किया गया था जिसमें 4GB + 64GB स्टॉरिज मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 6GB + 128GB स्टॉरिज मिलेगा और इसकी कीमत PHP 9,399 (लगभग Rs 13,900) होगी। भारतीय वेरिएंट की कीमत भी करीब इतनी ही हो सकती है। स्मार्टफोन को तीन रंगों ईको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया जाएगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :