iPhone 15 वाला फ़ील केवल Rs 6,699 में, 5 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए ये Tecno Phone
Tecno ने अपने iPhone 15 जैसे दिखने वाले सस्ते फोन को लॉन्च कर दिया है।
इस फोन में एक बड़ी बैटरी और खास डिस्प्ले मिलती है।
Tecno स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में एक बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
Tecno की ओर से इंडिया के बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह Tecno Pop 9 स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ है। एक एंट्री लेवल फोन होने के नाते इसमें आपको काफी कुछ मिलता है। आइए Tecno Pop 9 स्मार्टफोन के प्राइस से लेकर इसके स्पेक्स और फीचर आदि को करीब से देखते हैं।
Tecno Pop 9 को क्या चीज बनाती है खास?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Tecno Pop 9 5G को इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि अब कंपनी ने इस फोन के 4G मॉडल को बाजार में एंट्री दी है। जैसे कि दोनों ही फोन्स के नाम एक जैसा है, वैसे ही दोनों के फीचर भी काफी मिलते जुलते हैं। अगर इस फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो आपको बता देते है कि Tecno Pop 9 4G स्मार्टफोन हूबहू iPhone 15 जैसा नजर आता है। हालांकि 5G मॉडल को देखते हैं तो यह iPhone 16 से प्रेरित लगता है। फ्रन्ट पर नए फोन में 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: भारत में यूजर्स के दिलों को छूने आ रही Redmi Note 14 Series, लॉन्च डेट से उठा पर्दा, चेक करें टॉप 5 फीचर
टेक्नो पॉप 9 को क्यों खरीदना चाहिए, इन 5 पॉइंट्स में समझें!
अगर आप जाना चाहते हैं कि इस फोन की सबसे 5 बातें क्या हैं तो इसमें पहली के बारे में हम आपको बात चुके हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत को देखते हैं तो यह iPhone 15 से प्रेरित लगता है। इस फोन का डिजाइन iPhone का यही वाला मॉडल लगता है, इसका मतलब है कि iPhone 15 का लुक और फ़ील आपको बेहद ही कम बजट में Tecno Pop 9 के साथ मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन के अन्य 4 खास फीचर्स के बारे में आगे चर्चा करने वाले हैं। आइए इन्हें भी विस्तार से देखते हैं।
#TECNOPOP9 makes you #LiveLimitless!
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) November 22, 2024
Feel the power with India’s First MediaTek G50 Processor, 6GB* RAM, 64GB Storage, 90Hz Smooth Display, Dual DTS Speakers, and so much more.
Sale starts on 26th Nov, 12 Noon.
Check it out 👉 https://t.co/kkBHSEqlN2#TECNOMobile pic.twitter.com/nfouAwtBNU
टेक्नो की परफॉरमेंस
Tecno Pop 9 4G स्मार्टफोन में MediaTek Helio G50 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 3GB रैम की सपोर्ट के अलावा 64GB की रैम भी दी जा रही है। हालांकि, अगर आप इस स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
टेक्नो पॉप 9 4G का कैमरा
कैमरा भी इस फोन की एक खासियत ही कही जा सकती है। असल में यह फोन एक एंट्री लेवल फोन है इसके बाद भी इसमें आपको एक अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 13MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। कैमरा के मामले में यह फोन अच्छा है।
Tecno Pop 9 4G सॉफ्टवेयर और बैटरी
इस फोन को Android 14 Go Edition पर लॉन्च किया गया है, फोन में आपको HiOS 14 की स्किन भी मिलती है। iPhone 15 जैसे दिखने वाले इस फोन में आपको एक 15W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसका मतलब है कि यह फोन एक दिन आपका आराम से निकाल देने वाला है।
टेक्नो पॉप 9 4G के अन्य फीचर
Tecno के इस फोन में एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है। फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी ने IP54 की रेटिंग भी दी है, इसका मतलब है कि फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इस फोन को आप तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन को आप Glittery White, लाइम ग्रीन और Startrail Black कलर में खरीद सकते हैं।
टेक्नो पॉप 9 4G का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स
Tecno Pop 9 4G समर फोन की कीमत 6,699 रुपये है। हालांकि, इस प्राइस पर भी आपको 200 रुपये का बैंक ऑफर डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा Tecno के इस फोन की सेल 26 नवंबर 2024 को होने वाली है। अगर आप फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इस दिन इस फोन को Amazon.in से खरीद सकते हैं। इस दिन फोन की First Sale होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए तोहफा है Vivo Y300, लॉन्च ऑफर में खरीदने से पहले देखें टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile