Tecno Pop 7 गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर आया नजर, इन खास स्पेक्स का चला पता

Tecno Pop 7 गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर आया नजर, इन खास स्पेक्स का चला पता
HIGHLIGHTS

Tecno Pop 7 में मिलेगा Unisoc SC9863A चिपसेट

Tecno Pop 7 Pro के निचले वर्जन के रूप में आएगा Tecno Pop 7

देखें Tecno Pop 7 के सभी मुख्य स्पेक्स

Tecno Pop 7 टेक्नो की अगली एंट्री-लेवल पेशकश हो  सकता है। जैसा कि मोनिकर से पता चलता है, यह पिछले महीने आए Pop 7 Pro से नीचे लेवल पर आएगा। ऐसा लगता है कि पॉप 7 जल्द ही लॉन्च होगा क्योंकि यह Google Play कंसोल के डेटाबेस में अपनी कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के साथ दिखाई दिया है। लिस्टिंग से डिवाइस के फ्रंट लुक का भी पता चला है।

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Tecno Pop 7 के फ्रन्ट पर टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी। पिछले साल FCC डॉक्यूमेंट्स में देखे गए फोन के प्लान से पता चलता है कि यह एक चौकोर आकार के कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा जिसमें ड्यूल कैमरा सिस्टम और LED फ़्लैश मिलेगा। फोन में एक फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिलेगा। 

tecno pop 7

Play Console लिस्टिंग की मानें तो डिवाइस में 720 x 1600 पिक्सल रेज़ोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन Unisoc SC9863A चिप, 2GB रैम, एंड्रॉइड 12 गो एडिशन ऑफर करता है। बात करें Pop 7 Pro की तो इसे हीलियो A22 चिप, 3GB रैम और एंड्रॉइड 12 OS के साथ पेश किया गया था। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

FCC लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि Pop 7 का डायमेंशन 164 x 74 x 8mm है। डिवाइस में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Pop 7 को 64GB स्टॉरिज और 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। हालांकि, अभी बैटरी क्षमता की जानकारी सामने नहीं आई है। 

Tecno Pop 7 की अन्य स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आई हैं। यह देखन होगा कि फोन को इस महीने लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo