digit zero1 awards

Tecno Pop 6 Pro को बड़ी बैटरी, HD+ डिस्प्ले के साथ किया गया लॉन्च

Tecno Pop 6 Pro को बड़ी बैटरी, HD+ डिस्प्ले के साथ किया गया लॉन्च
HIGHLIGHTS

बांग्लादेश में लॉन्च हुआ Tecno Pop 6 Pro

अभी कंपनी ने साझा नहीं की है कीमत

Tecno Pop 6 Pro ने ली है टेक्नो पॉप 6 फोन की जगह

एंट्री-लेवल टेक्नो पॉप 6 फोन को जून में लाया गया था। Tecno Pop 6 Pro को अब फर्म द्वारा बांग्लादेश में इसके रिप्लेसमेंट के रूप में लॉन्च किया गया है। फोन में एचडी+ डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे खासियत मिलने वाली हैं। चलिए जानते हैं डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी…

यह भी पढ़ें: यूट्यूब मोबाइल और वेब पर ला रहा नया वीडियो पेज

 

Tecno Pop 6 Pro Specs

Tecno Pop 6 Pro में 6.6-इंच की टियरड्रॉप-शेप्ड नॉच डिस्प्ले मिल रही है। यह में 720 x 1612 एचडी+ पिक्सल रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है। डिवाइस Android 12 Go एडीशन द्वारा संचालित है जिसके टॉप पर HiOS 8.6 है। फोन के दायीं ओर पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिस्प्ले नॉच के अंदर 5MP का सेल्फी कैमरा है। कम रोशनी में शानदार सेल्फी लेने के लिए, गैजेट में टॉप बेज़ल पर एक एलईडी फ्लैश दी गई है। इसके बैक पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा, डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश शामिल है।

tecno pop 6 pro

पॉप 6 प्रो में एक अनाम क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम शामिल हैं। इसमें अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है जिसे 10W पर चार्ज सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, फेस अनलॉक, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS है। यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें टेक्नो पॉप 5 प्रो के समान एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट है, जिसने इस साल जनवरी में अपनी शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें: Diwali With Mi: इस दिन शुरू होगी Xiaomi की धमाका दीवाली सेल, यूजर्स को मिलेंगे भर भर के ऑफर

दुर्भाग्य से, टेक्नो बांग्लादेश ने अभी तक पॉप 6 प्रो की कीमत जारी नहीं की है। हालाँकि, इसकी कीमत लगभग $ 110 होने का अनुमान है। पावर ब्लैक और पीसफुल ब्लू पेश किए गए रंग होंगे। यह अनुमान है कि डिवाइस को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo